11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरना झंडा उखाड़ने पर हंगामा, दो घंटे सड़क जाम

सरना झंडा उखाड़ने पर हंगामा, दो घंटे सड़क जामदोनाें ओर से एक किलोमीटर तक लगी वाहनों की कतारसंवाददाता, रांचीपुरानी रांची स्थित खतियानी डाली कतारी जमीन से सरना झंडा उखाड़ कर फेंक देने और वहां लगे बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर देने से केंद्रीय सरना प्रार्थना सभा के लोग आक्रोशित हो गये़ इसके बाद हिंदपीढ़ी व पुरानी […]

सरना झंडा उखाड़ने पर हंगामा, दो घंटे सड़क जामदोनाें ओर से एक किलोमीटर तक लगी वाहनों की कतारसंवाददाता, रांचीपुरानी रांची स्थित खतियानी डाली कतारी जमीन से सरना झंडा उखाड़ कर फेंक देने और वहां लगे बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर देने से केंद्रीय सरना प्रार्थना सभा के लोग आक्रोशित हो गये़ इसके बाद हिंदपीढ़ी व पुरानी रांची मौजा के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने हरमू रोड से मुक्तिधाम जानेवाली सड़क (भारत माता चौक) के पास रोड जाम कर दिया़ गुरुवार की सुबह 10़ 15 बजे से करीब 11़ 50 तक जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान दोनों ओर से करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी़ एएसपी के समझाने पर माने लोगजाम की सूचना मिलते ही वहां कोतवाली व सुखदेवनगर की पुलिस पहुंची. लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग झंडा उखाड़ने वालों की गिरफ्तारी व उस जमीन को भू माफिया से बचाने की मांग कर रहे थे़ महिलाएं हाथ में बैनर ली हुई थी, जिसमेें लिखा था जमीन दलाल होश में आओ, सरना झंडा को उखाड़ कर फेंकने व अपमानित करने वालों को गिरफ्तार करो़ कुछ देर बाद कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार पहुंचे और जाम करनेवाले लोगोें को गिरफ्तारी का अाश्वासन दिया़ उसके बाद जाम हटाया गया़ केंद्रीय सरना प्रार्थना सभा ने सरना समाज की ओर से कोतवाली एएसपी को लिखित शिकायत की है़ अध्यक्ष सुरेश कच्छप सहित अन्य लोगों ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाने की भी मांग की़ हिंदपीढ़ी व पुरानी रांची मौजा का है पूजा स्थलकेंद्रीय सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष सुरेश कच्छप व सदस्य जीतू उरांव ने बताया कि गुरुवार की सुबह उन्हें खतियानी डाली कतारी सरना स्थल से झंडा उखाड़ कर फेंक देने और वहां लगे बोर्ड को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिली़ वह हिंदपीढ़ी व पुरानी रांची मौजा का पूजा स्थल है़ वहां शराब की बोतल व गिलास मिले है़ं उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि उन्हीं असामाजिक तत्वों ने वहां लगे दो झंडा में एक झंडा उखाड़ कर फेंक दिया और दूसरा अपने साथ ले गये़ जीतू उरांव ने बताया कि पुरानी रांची में चार एकड़ 46 डिसमिल जमीन है़ उसमें कुछ भाग पूजा स्थल व कुछ भाग पाहन को अपने जीविकोपार्जन के लिए दिया गया है़ जमीन माफिया उस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है़ं जमीन के कुछ स्थानाें पर नींव खोद कर कब्जा का प्रयास किया गया है़ इसकी सूचना पूर्व में थाना व जिला प्रशासन को दी जा चुकी है़ इसी प्रकार बड़ा तालाब के सामने आदिवासी जमीन पर कब्जा कर कई दुकान बना दी गयी है़ं इसकी जांच की मांग भी सरना प्रार्थना सभा के सदस्यों ने की है़ जाम करनेवालों में सुरेश कच्छप, मनोज भगत, जीतू उरांव, दिगंबर टोप्पो, स्वराज उरांव, आकाश बेक, बलदेव कुजूर, रजनी तिर्की, पिंकी, कांति, अनीता सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें