14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ प्रवीण चंद्र फिर बने निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य

डॉ प्रवीण चंद्र फिर बने निदेशक प्रमुख स्वास्थ्यस्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदलवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए निदेशक प्रमुख खाद्य डॉ प्रवीण चंद्र को निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य बनाया गया है. वह डॉ सुमंत मिश्रा की जगह लेंगे. डॉ चंद्र दूसरी बार निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य बने हैं. पूर्व सरकार ने उनकी जगह डॉ […]

डॉ प्रवीण चंद्र फिर बने निदेशक प्रमुख स्वास्थ्यस्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदलवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए निदेशक प्रमुख खाद्य डॉ प्रवीण चंद्र को निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य बनाया गया है. वह डॉ सुमंत मिश्रा की जगह लेंगे. डॉ चंद्र दूसरी बार निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य बने हैं. पूर्व सरकार ने उनकी जगह डॉ सुमंत को निदेशक प्रमुख बनाया था. इधर वरीयता क्रम में डॉ चंद्र से नीचे डॉ सुमंत को निदेशक स्वास्थ्य, निदेशालय बनाया गया है. वह निदेशक, इंस्टीट्यूट अॉफ पब्लिक हेल्थ (आइपीएच) के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. इन दोनों पदाधिकारियों सहित कुल 15 चिकित्सा पदाधिकारियों को विभागीय स्थापना समिति की अनुशंसा तथा सक्षम प्राधिकार की सहमति से उनके ही वेतनमान में अन्यत्र पदस्थापित किया गया है. नाम ® कहां थे ® कहां गयेडॉ प्रवीण चंद्र ® निदेशक प्रमुख, खाद्य ® निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्यडॉ सुमंत मिश्रा ® निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य ® निदेशक स्वास्थ्यडॉ पुष्पा मारिया बेक ® राज्य कार्यक्रम पदा. (वेक्टर बोर्न डिजीज) ® निदेशक स्वास्थ्यडॉ विजय शंकर प्रसाद ® निदेशक स्वास्थ्य ® अपर निदेशक, सवास्थ्यडॉ विद्या गुप्ता ® निदेशक स्वास्थ्य ® राज्य यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारीडॉ धर्मवीर ® सिविल सर्जन, हजारीबाग ® जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, पाकुड़डॉ बीएन खन्ना ® अपर निदेशक ® राज्य कार्यक्रम पदा. (वेक्टर बोर्न डिजीज)डॉ नीलमणि झा ® निदेशक स्वास्थ्य ® अधीक्षक, इटकी आरोग्यशालाडॉ जेपी सिन्हा ® अपर निदेशक ® अधीक्षक, संक्रामक रोग अस्पताल रांचीडॉ वीणा सिन्हा ® एसीएमअो, परिवार कल्याण, रांची ® अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ रानी सुधांजली वंदना ® चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल हजारीबाग® सिविल सर्जन, हजारीबागडॉ रमेश चंद्र सहाय ® अधीक्षक, इटकी आरोग्यशाला ® एसीएमअो, परिवार कल्याण रांचीडॉ विभा सिंह ® अधीक्षक, संक्रामक रोग अस्पताल ® उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल, बुंडूडॉ मृगेंद्र कुमार राय ® प्रतीक्षारत ® चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल लातेहारडॉ सुमित कुमार ® प्रतीक्षारत ® एपीएचसी, आनंदपुर, प.सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें