जेइइ मेन 3 अप्रैल को, 1 से भरा जायेगा परीक्षा फॉर्मफ्लैग::: जेइइ अपेक्स बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, रहेगा पुराना पैटर्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने चौथे जेइइ-2016 की घोषणा कर दी है. ऑफलाइन (पेन-पेपर बेस्ड) परीक्षा 3 अप्रैल 2016 को होगी, जबकि ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड) 9 और 10 अप्रैल को होगी. परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आगामी दिसंबर माह में आरंभ हो रही है. 1 दिसंबर से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. परीक्षा का संचालन पूर्व की तरह जेइइ अपेक्स बोर्ड करेगा. परीक्षा शुल्क व नियमों को पूर्ववत रखा गया है. परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइ www.jeemain.nic.in पर उपलब्ध है. परीक्षा फॉर्म भी इसी वेबसाइट पर भरा जायेगा. 2014 व बाद के पासआउट ही हो सकेंगे शामिलपरीक्षा में तीन अटेंप्ट का ही प्रावधान है. वर्ष 2014 व 2015 में पासआउट और वर्ष 2016 में होने वाली 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.2013 में फेल अभ्यर्थी नहीं कर सकेंगे आवेदनइसके अलावा वर्ष 2014 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में दोबारा शामिल होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वैसे विद्यार्थी जो वर्ष 2013 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गये थे और वर्ष 2014 में उन्होंने यह परीक्षा पास कर ली हो, वे भी जेइइ मेन-2016 में शामिल नहीं हो सकेंगे.परीक्षा की तिथि व समय- ऑफलाइन परीक्षा : 3 अप्रैल 2014 (रविवार)प्रथम पाली : सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तकद्वितीय पाली : दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक- ऑनलाइन परीक्षा : 9 व 10 अप्रैल 2016 (शनिवार व रविवार)प्रथम पाली : सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तकद्वितीय पाली : दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक——————————-जन्म तिथि- जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए : 1 अक्तूबर 1991 या उसके बाद- एससी, एसटी व विकलांग कैटेगरी के लिए : 1 अक्तूबर 1986 या उसके बाद—————————परीक्षा शुल्कऑफलाइन पेपर-1 या पेपर-2 (दोनों में से किसी एक के लिए)- जेनरल व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 1000 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 500 रुपये- एससी, एसटी, विकलांग पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 500 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 500 रुपयेऑनलाइन पेपर-1 या पेपर-2 (दोनों में से किसी एक के लिए)- जेनरल व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 500 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 250 रुपये- एससी, एसटी, विकलांग पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 250 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 250 रुपये—————–ऑफलाइन पेपर-1+पेपर-2 (दोनों के लिए) – जेनरल व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 1800 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 900 रुपये- एससी, एसटी, विकलांग पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 900 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 900 रुपयेऑनलाइन पेपर-1+पेपर-2 (दोनों के लिए)- जेनरल व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 1300 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 650 रुपये- एससी, एसटी, विकलांग पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 650 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 650 रुपये—————————————–परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी सात स्टेप- वेबसाइट से इंफॉर्मेशन बुलेटिन डाउनलोड करें, ध्यान से उसे पूरा पढ़ें और फॉर्म भरने से पहले अपनी योग्यता को लेकर आश्वस्त हो लें- इंफॉर्मेशन बुलेटिन पढ़ने के बाद उसमें दिये गये निर्देशों के अनुसार पहले सारे कागजात वगैरह तैयार कर लें- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना आरंभ करें- स्कैन किये हुए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर व बायें हाथ के अंगूठे के निशान को अपलोड करें- सब्मिशन का डिटेल जेनरेट होने के बाद डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इ-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करें- एकनॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करें और इसे अपने पास सुरक्षित रखें, यह भविष्य में काम आयेगी- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय केवल अपना ही मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी सब्मिट करें, बोर्ड द्वारा उसी मोबाइल अथवा इ-मेल पते पर समय-समय पर संबंधित जानकारी प्रेषित की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जेइइ मेन 3 अप्रैल को, 1 से भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म
जेइइ मेन 3 अप्रैल को, 1 से भरा जायेगा परीक्षा फॉर्मफ्लैग::: जेइइ अपेक्स बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, रहेगा पुराना पैटर्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने चौथे जेइइ-2016 की घोषणा कर दी है. ऑफलाइन (पेन-पेपर बेस्ड) परीक्षा 3 अप्रैल 2016 को होगी, जबकि ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड) 9 और 10 अप्रैल को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement