एसएसबी चलाती है जनोपयोगी कार्यक्रम : आशीष फोटो 19 केएसएन 2,3स्वास्थ्य जांच कराते ग्रामीण व दवा के लिए कतार पर खड़े लोग.प्रतिनिधि, टेढ़ागाछएसएसबी 28वीं वाहिनी की एफ कंपनी पैकटोला के अंतर्गत बीओपी माफियाटोला कैंप में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगा कर आम लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी तथा उन्हें दवा दी गयी. सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच डा जीडीएमओ प्रवीण कुमार झा ने की. शिविर में अपना इलाज कराने पहुंचे पांडेय लाल, फुलको देवी, प्यारे लाल, दुखनी देवी, श्रीप्रसाद सिंह, लखिया देवी, राम प्रसाद ऋषिदेव, विनोती देवी, गोरी लाल, रेखा देवी, पिंकी देवी सहित सैकड़ों महिला एवं पुरूष पहुंचे. एसएसबी प्रभारी आशीष यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया गया. श्री यादव ने बताया कि एसएसबी द्वारा जन कल्याण व विभिन्न प्रकार के जनोपयोगी कार्यक्रम का आयोजन भारत-नेपाल सीमा पर क्षेत्र में किया जाता है. उन्होंने बताया कि सामाजिक चेतना अभियान, सिविक एक्शन कार्यक्रम आदि कार्यक्रम चलाया जाता ताकि ग्रामीण एवं एसएसबी के बीच अपनापन का रिश्ता कायम रहे. एसएसबी जवानों का काम सिर्फ सीमा पर हो रही तस्करी रोकना ही नहीं बल्कि आम लोगों के हित में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य भी करना है. शिविर में सहयोगी के तौर पर एसआइ चंद्र लाल, सिपाही राज कुमार, मो फरीद, लाल बहादुर आदि जवान मौजूद थे.
एसएसबी चलाती है जनोपयोगी कार्यक्रम : आशीष
एसएसबी चलाती है जनोपयोगी कार्यक्रम : आशीष फोटो 19 केएसएन 2,3स्वास्थ्य जांच कराते ग्रामीण व दवा के लिए कतार पर खड़े लोग.प्रतिनिधि, टेढ़ागाछएसएसबी 28वीं वाहिनी की एफ कंपनी पैकटोला के अंतर्गत बीओपी माफियाटोला कैंप में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगा कर आम लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी तथा उन्हें दवा दी गयी. सीमा क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement