13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनोद सिंह के पक्ष में निकला जुलूस

विनोद सिंह के पक्ष में निकला जुलूस मेदिनीनगर. हुसैनाबाद मध्य जिप सदस्य पद के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के पक्ष में गुरुवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकला. इस जुलूस में प्रत्याशी श्री सिंह भी शामिल हुए. जुलूस इमलियाबांध,अरहा, दुलहर, विश्रामपुर, महुअरी, कॉलेज पर, सबानो, तेंदुआ, सीडहा, कुशानारायणपुर, पथरा, चनकार, पोलडीह, मझौली, सुरहु, साहु पासवान टोला, मांडर, […]

विनोद सिंह के पक्ष में निकला जुलूस मेदिनीनगर. हुसैनाबाद मध्य जिप सदस्य पद के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के पक्ष में गुरुवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकला. इस जुलूस में प्रत्याशी श्री सिंह भी शामिल हुए. जुलूस इमलियाबांध,अरहा, दुलहर, विश्रामपुर, महुअरी, कॉलेज पर, सबानो, तेंदुआ, सीडहा, कुशानारायणपुर, पथरा, चनकार, पोलडीह, मझौली, सुरहु, साहु पासवान टोला, मांडर, नीमहत, नहर मोड, कमगारपुर, सुबेदार बिगहा सहित कई गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों ने आम मतदाताओं से विनोद सिंह के पक्ष में अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है. पंचायतीराज व्यवस्था को कारगर तरीके से लागू कराने के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया है. मौके पर अजय पासवान, राजाराम रजवंशी, बालेश्वर पासवान, सुरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, राजेंद्र रविदास, जग्रन्नाथ सिंह, हरेंद्र पासवान, अनोज सिंह, नरेंद्र शर्मा, जनक पासवान सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें