21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोशाला के विकास से ही गो सेवा की प्राप्ति होगी : नामधारी

गोशाला के विकास से ही गो सेवा की प्राप्ति होगी : नामधारी फोटो : गोपाष्टमी के मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद, विधायक व डीसी 19 सीएच 19 में व उपस्थित लोग 20 मेंचतरा. गोपाष्टमी महोत्सव के मौके पर चतरा गोशाला परिसर हॉल में विचार गोष्ठी हुई़ इसमें चतरा गोशाला के विकास पर चर्चा की गयी़ […]

गोशाला के विकास से ही गो सेवा की प्राप्ति होगी : नामधारी फोटो : गोपाष्टमी के मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद, विधायक व डीसी 19 सीएच 19 में व उपस्थित लोग 20 मेंचतरा. गोपाष्टमी महोत्सव के मौके पर चतरा गोशाला परिसर हॉल में विचार गोष्ठी हुई़ इसमें चतरा गोशाला के विकास पर चर्चा की गयी़ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी, विधायक जयप्रकाश भोक्ता व उपायुक्त अमित कुमार उपस्थित थे़ श्री नामधारी ने कहा कि गोशाला का संचालन सही ढंग से होगा, तभी गो सेवा की प्राप्ति पूर्ण होगी़ गोशाला में गाय की संख्या कम देख कर श्री नामधारी ने चिंता जतायी़ श्री नामधारी ने कहा कि गोशाला प्रबंधन द्वारा सौ लीटर दूध प्रतिदिन बेचने की बात कही गयी थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ़ उन्होंने प्रबंधन समिति को गोशाला में सुधार लाने की बात कही़ विधायक श्री भोक्ता ने चतरा गोशाला में चार कमरा बनवाने व दो गाय देने की घोषणा की़ वहीं उपायुक्त ने कहा कि गोशाला के विकास के लिए गो सेवा आयोग झारखंड सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है़ अनुदान राशि मिलते ही विकास किया जायेगा़ इस मौके पर धर्मगुरु विश्वभंरनाथ महाराज, शंकर तुलस्यान, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, नप अध्यक्ष यमुना प्रसाद, डॉ विजय अग्रवाल, राजेश शाह, बालकेश्वर बैध आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें