लीड-मुखिया के 20 व वार्ड के 42 हुए एलडीजीए-20 सलीमा कुमारी.एलडीजीए-21 पूना उरांव. एलडीजीए-24 बसंती मुंडा. एलडीजीए-25 जयंती उरांव. एलडीजीए-26 आशा कुमारी. एलडीजीए-27 अनिता पन्ना.भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रखंड में गुरुवार को मुखिया पद के लिए 20 व वार्ड सदस्य के लिए 42 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन में उदरंगी पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रमिला उरांव, राखी महलीन, जयंती उरांव, अनिता पन्ना, प्रतिमा उरांव, भौंरो पंचायत से बहादुर उरांव, गडरपो पंचायत से सरीता खेस, कमलीना लकड़ा, जमगांई पंचायत से एतवा उरांव, अशोक उरांव, सुरेंद्र उरांव, धनेश्वरी उरांव, कार्तिक उरांव, भंडरा से आशा कुमारी, बसंती मुंडा, मीना उरांव, भीठा पंचायत से बसंती उरांव, फुलमनी उरांव, बड़ागांई पंचायत से पूना उरांव, छोटेया उरांव ने नामांकन प्रपत्र जमा किया. वार्ड सदस्य के लिए उदरंगी पंचायत से आठ, मसमानो पंचायत से तीन, भौरो से तीन, गडरपो से सात, जमगाई से सात, बड़ागांई से चार, भीठा से पांच, अकाशी से तीन, भंडरा से दो उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र जमा किया. नामांकन की अंतिम तिथि 20 नवंबर व स्क्रूटनी 21 नवंबर से शुरू होगी.बाक्स मेंपंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी मुखिया पद एवं वार्ड सदस्य पद के नामांकन पर्चा दाखिल करने में महिलाओं का औसत 50 प्रतिशत से ज्यादा है. 19 नवंबर को नामांकन पर्चा दाखिला में मुखिया पद के लिए कुल 20 पर्चा दाखिल किया गया जिसमें 13 महिला, 7 पुरुष, वार्ड सदस्य पद के लिये नामांकन पर्चा दाखिल करने की कुल संख्या 42 है जिसमें महिला 25 एवं पुरुष 17 हैं.
लीड-मुखिया के 20 व वार्ड के 42 हुए
लीड-मुखिया के 20 व वार्ड के 42 हुए एलडीजीए-20 सलीमा कुमारी.एलडीजीए-21 पूना उरांव. एलडीजीए-24 बसंती मुंडा. एलडीजीए-25 जयंती उरांव. एलडीजीए-26 आशा कुमारी. एलडीजीए-27 अनिता पन्ना.भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रखंड में गुरुवार को मुखिया पद के लिए 20 व वार्ड सदस्य के लिए 42 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन में उदरंगी पंचायत से मुखिया पद के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement