किसनपुर : अंचल कार्यालय के कर्मी ज्वाला राउत के निधन पर गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. सभा में प्रखंड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों ने हिस्सा लिया. जहां स्व राउत के आत्मा की शांति को लेकर दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
अंचलाधिकारी अमित कुमार लाल ने बताया कि राउत का निधन सुपौल के हटिया टोला स्थित निजी आवास पर होने की सूचना मिली है. श्री लाल ने बताया कि फिलवक्त उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि मद से दो हजार रुपये मुहैया कराया जा रहा है. इस मौके पर कार्यालय सहायक शाली ग्राम झा, जालेश्वर राम, सदानंद पासवान, मो गुलाम रसूल, दशरथ मरैया, दिनेश गुप्ता, नवीन कुमार, राजेश्वर राम, मो नजरे आलम, रुपेश कुमार, अनीता देवी, सन्नी बसेरा, विमल कुमार आदि मौजूद थे.