त्रिकोणीय सीरीज से विश्व कप की तैयारियां शुरू करेगी अंडर-19 टीम एजेंसियां, कोलकाताराहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत की जूनियर टीम शुक्रवार से यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के जरिये अंडर-19 विश्व कप की तैयारियां शुरू करेगी. आइसीसी अंडर-19 विश्व कप 22 जनवरी से 14 फरवरी के बीच बांग्लादेश में खेला जायेगा और द्रविड़ के लिए यह अपनी टीम की कमजोरियों और मजबूत पक्षों को समझने का बढ़िया मौका होगा. त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में कल भारत और बांग्लादेश आमने सामने होंगे. यह सीरीज सॉल्टलेक के जाधवपुर विश्वविद्यालय के परिसर में डबल राउंड रोबिन आधार पर खेली जायेगी. शीर्ष पर रहनेवाली दो टीमें 29 नवंबर को फाइनल में भिड़ेंगी. इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स के मेंटर रहे द्रविड युवा खिलाडियों में काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा : रॉयल्स के साथ मेंटर के रूप में काम करने से निश्चित तौर पर मुझे मदद मिलेगी. मैंने मेंटर के रूप में दो साल बिताये और तब मैंने खेल का दूसरा पहलू भी देखा. इस 42 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि उनका काम खिलाड़ियों को अगले स्तर पर पहुंचाना होगा. उन्होंने कहा : मेरा नाम चयन करना नहीं, बल्कि चयनित खिलाड़ियों को कोचिंग देना है. मेरा काम उन्हें कोचिंग देना और अगले स्तर तक पहुंचने में मदद करना है. भारतीय अंडर-19 टीम में रिकी भुई जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले महीने अंडर-19 चैलेंजर सीरीज के फाइनल में इंडिया ब्लू की तरफ से इंडिया ग्रीन के खिलाफ 117 गेंदों पर 142 रन की कप्तानी पारी खेली थी. भुई ने इस सत्र के शुरू में आंध्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक जड़ा था. भारतीय टीम का चयन चैलेंजर में प्रदर्शन के आधार पर किया है. इसमें दिल्ली के उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और झारखंड के विराट सिंह भी शामिल है. इनके अलावा मध्यप्रदेश के मध्यम गति के गेंदबाज अवेश खान, उत्तरप्रदेश के शुभम मावी और बल्लेबाज अमनदीप खरे व अनमोलप्रीत सिंह भी टीम में शामिल हैं. मुंबई के आक्रामक बल्लेबाज सरफराज खान पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. बांग्लादेश के खिलाफ भारत जीत के दावेदार के रुप में शुरुआत करेगा. उसकी अंडर-19 टीम में कप्तान मेहदी हसन मिराज बल्लेबाज हैं, जो ऑफ स्पिन भी कर सकते हैं. उनके अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नजमुल हसन और ओपन सैयद हसन पर भी उसका दारोमदार रहेगा. बांग्लादेश की टीम ने हाल में जिंबाब्वे को हराया था. कोच मिजानुर रहमान ने कहा : हमने हाल में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को भी हराया, जिससे हमारा मनोबल बढ़ा है.
BREAKING NEWS
त्रिकोणीय सीरीज से वश्वि कप की तैयारियां शुरू करेगी अंडर-19 टीम
त्रिकोणीय सीरीज से विश्व कप की तैयारियां शुरू करेगी अंडर-19 टीम एजेंसियां, कोलकाताराहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत की जूनियर टीम शुक्रवार से यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के जरिये अंडर-19 विश्व कप की तैयारियां शुरू करेगी. आइसीसी अंडर-19 विश्व कप 22 जनवरी से 14 फरवरी के बीच बांग्लादेश में खेला जायेगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement