श्रीकृष्ण गोशाला के अस्तित्व पर संकटझाझा. कभी असंख्य गायों से गुलजार रहने वाला झाझा का श्री कृष्णा गौशाला आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है़ बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष गोपास्टमी के मौके पर पूजा के नाम पर खाना पूर्ति कर दिया जाता है़ कई एकड़ भूभाग में फैला गोशाला आज एक अदद गाय के लिए तरस रहा है़ पिछले वर्ष तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी रमेंद्र कुमार की पहल पर गौशाला के जीर्णोद्धार के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था. बावजूद इसके कोई ठोस सुधार नहीं हो सका है़ पुरानी बाजार निवासी शिब्लू माथुर ,नवीन माथुर,गौतम आदि बताते हैं कि जिस उद्देश्य से पूर्वजो ने गौशाला के नाम पर जमींन दिया था. उसकी सार्थकता सफलीभूत नहीं हो पायी है़ आज इतनी बड़ी भू खंड उपलब्ध होने के बाबजूद दिन व दिन गौशाला की स्थिति बद से बदतर होता जा रहा है़ गौशाला में बनायी नई कमिटी के सदस्य पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय सिन्हा,सोनू बरनवाल समेत कई सदस्यों ने बताया की आने वाले दिनों में एक योजना बनाकर बृहत पैमाने पर गौशाला के जीणार्ेद्घार के लिए अभियान चलाया जाएगा ताकि गौशाला को एक नयी पहचान दिलाया जा सके़
BREAKING NEWS
Advertisement
श्रीकृष्ण गोशाला के अस्तत्वि पर संकट
श्रीकृष्ण गोशाला के अस्तित्व पर संकटझाझा. कभी असंख्य गायों से गुलजार रहने वाला झाझा का श्री कृष्णा गौशाला आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है़ बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष गोपास्टमी के मौके पर पूजा के नाम पर खाना पूर्ति कर दिया जाता है़ कई एकड़ भूभाग में फैला गोशाला आज एक अदद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement