शंरकपुर : मधेपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेंगराहा परिहारी के वार्ड नंबर आठ में आग लगने से दो घर जल राख हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात उमाकांत यादव के घर में अचानक आग लग गयी. जिससे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
उक्त घटना में उमाकांत का एक घर और सुरेंद्र यादव का एक आवासीय घर जल कर राख हो गया. पीडि़त उमाकांत यादव ने बताया कि दोनों घर में लगभग दो लाख का अनाज, जेवरात, सहित अन्य वस्तुएं जल राख हो गया. आग लगने की जानकारी लिखित रूप में स्थानीय थाना एवं अंचल को दिया गया है.