पंचु….चौथे दिन 66 प्रत्याशियों ने परचा भराफोटो: कैप्सन– (1) नामांकन दाखिल करने जाती मुखिया प्रत्याशी संगीता देवी (2) नामांकन दाखिल करने जाती मुखिया प्रत्याशी रीता देवीप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).पंचायत चुनाव को लेकर विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में भी काफी गहमागहमी रही. मुखिया प्रत्याशी पूरे लव–लश्कर के साथ नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. अपने समर्थकों अौर ढोल बाजों के साथ नारों के बीच निर्वाची पदाधिकारी के पास जाकर परचा भरा. नामांकन के चौथे दिन मुखिया पद के लिए जहां 17 प्रत्याशियों ने परचा भरा, वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 10 पंचायत के विभिन्न वार्डों से 49 प्रत्याशियों नें परचा दाखिल किया. सबसे ज्यादा नामांकन आज घासीदाग पंचायत से हुआ, जहां वर्तमान मुखिया रामाशीष राम की पत्नी संगीता देवी, सीमा देवी, आशा देवी, कौशल्या देवी व रीता देवी ने नामांकन दाखिल किया. लालगढ़ पंचायत से गमा देवी व हसीना बीबी ने मुखिया पद के लिए परचा भरा. केतात कला पंचायत से मुखिया पद के लिए रीता देवी व संजू देवी ने नामांकन दाखिल किया. गुरहा कला पंचायत से छठनी देवी, मीना देवी व ललिता देवी ने मुखिया पद के लिए परचा भरा. सिगसिगी पंचायत से उमेश सोनी व अनूज कुमार चौधरी नेे मुखिया पद के लिए परचा भरा. भंडार पंचायत से प्रमिला देवी, पंजरी कला पंचायत से राहुल कुमार तिवारी व गुरी पंचायत से हरी भुइयां ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया. 10 पंचायत के विभिन्न वार्डों से 49 प्रत्याशियों नें नामांकन दाखिल किया. भंडार पंचायत के वार्ड नं. सात से प्रभावती देवी ने दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया.
पंचु….चौथे दिन 66 प्रत्याशियों ने परचा भरा
पंचु….चौथे दिन 66 प्रत्याशियों ने परचा भराफोटो: कैप्सन– (1) नामांकन दाखिल करने जाती मुखिया प्रत्याशी संगीता देवी (2) नामांकन दाखिल करने जाती मुखिया प्रत्याशी रीता देवीप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).पंचायत चुनाव को लेकर विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में भी काफी गहमागहमी रही. मुखिया प्रत्याशी पूरे लव–लश्कर के साथ नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. अपने समर्थकों अौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement