नयी दिल्ली: अमेरिकी विधि फर्म लुनडिन लॉ ने डा रेड्डीज लेबोरटीज पर अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में गलत दावे करने का आरोप लगाया है और कहा है कि यह संघीय प्रतिभूति नियमों का उल्लंघन है. हालांकि दवा कंपनी डा रेड्डीज ने इसका खंडन किया है.
लॉस एंजिल्स की कंपनी लुनडिन लॉ ने एक बयान में कहा है,‘ उसकी जांच उन आरोपों के संबंध में है जिनके अनुसार डा रेड्डीज द्वारा जारी कुछ बयान गलत व भ्रामक हैं जिससे कंपनी के वित्तीय निष्पादन को लेकर चिंता पैदा होती है. ‘ फर्म ने इच्छुक पक्षों से भारतीय दवा कंपनी के खिलाफ ‘ सामूहिक वाद’ में शामिल होने को भी कहा है.
वहीं डा रेड्डीज ने इन आरोपों पर कडी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि कंपनी ने ‘हमेशा ही प्रतिभूति व विनियम आयोग (एसईसी) तथा भारतीय शेयर बाजारों की सभी खुलासा अनिवार्यताओं का पूरी तरह से पालन किया है. ‘ कंपनी ने इस बारे में और कोई टिप्पणी नहीं की है. उल्लेखनीय है कि बीएसई में शुरआती कारोबार में कंपनी के शेयर में गिरावट दिखाई दी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.