शेखपुरा : ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वयक समिति के सक्रिय सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय की नहीं बल्कि सेवा भाव का कार्य है. सुदूर गांवों मे आज भी लोगों के बीच सेवा भाव से ग्रामीण चिकित्सक ही अपने मानवीय दायित्वों का निर्वाहक है. जरूरत है इस विचारधारा को शीर्ष पर पहुंचा कर लागू करने की.
इसके लिए चिकित्सा समुदाय को मानवीय दायित्वों का निर्वहन करना ही चाहिए. साथ ही सरकार को भी इसके लिए पहलकदमी करनी चाहिए. आस्था के इस महापर्व के मौके पर ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये.