मधवापुर : सीमावर्ती क्षेत्र के मधवापुर, रामपुर, विरीत एवं नेपाल के मटिहानी, तुलसियाही, मुसहरनियां के धर्मावलंबी धौंस नदी किनारे दोनों ओर एक ही घाट पर आमने-सामने रात में रहकर लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व मनाते हैं. ठहराव के लिए दोनों किनारे टेंट, बैठने के लिये दरी, कुरसी, रोशनी, पीने के पानी, चाय, नाच गाने आदि की व्यवस्था पूजा समिति द्वारा हर वर्ष आपसी सहयोग से की जाती है.
सूखे नदी में कई दिनों से मेहनत कर जैसे- तैसे लोगों ने अपने बलबूते गड्ढ़े खोदकर हर मुहल्ले घाट के सामने दोनों दिशा में कई छोटी बांधें बांधकर कर किसी तरह एक फुट गहराई में छठ मनाने के लिए पानी इकट्ठा किया था. जिसमें यह पर्व किसी तरह शांति और सद्भाव के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस मौके पर गुब्बारे से दोनों देश के घाट पर लगे टेंट को सजाया गया था.