Advertisement
मृत घोषित विवाहिता प्रेमी के साथ फतुहा में गिरफ्तार
फतुहा: थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नोहटा से नवादा पुलिस ने फतुहा पुलिस के सहयोग से मृत घोषित विवाहिता को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर अपने साथ नवादा ले गयी. जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के राजगृह बंगाली पाड़ा निवासी अशोक यादव (आरपीएफ कटिहार में पदस्थापित) की पुत्री आरती की शादी 2007 में नवादा निवासी […]
फतुहा: थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नोहटा से नवादा पुलिस ने फतुहा पुलिस के सहयोग से मृत घोषित विवाहिता को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर अपने साथ नवादा ले गयी. जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के राजगृह बंगाली पाड़ा निवासी अशोक यादव (आरपीएफ कटिहार में पदस्थापित) की पुत्री आरती की शादी 2007 में नवादा निवासी तुलसी यादव के पुत्र भोले शंकर (एसटीएफ जवान) के साथ हिंदू रीति – रिवाज के साथ दान-दहेज देकर हुई था, लेकिन शादी के बाद से ही आरती और भोले शंकर के बीच आरती की चरित्र और चेहरा को लेकर बराबर झगड़ा होते रहता था. आरती के जेठ विनय शंकर के अनुसार बीते 14 जून को आरती अपने ससुराल से बच्चे को छोड़ कर फरार हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद नहीं मिली तब उसके पिता ने 18 जून को राजगीर के बंगालीपाड़ा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज के पश्चात 21 जुलाई को नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नदी से महिला की अर्धजली लाश मिली, जिसकी पहचान आरती के पिता ने अपनी पुत्री के रूप में की और आरती के पति भोले शंकर, जेठ विनय शंकर, देवर रविशंकर, ससुर तुलसी यादव, ननद संगीता देवी व गोतनी संगीता देवी पर हत्या का मामला दर्ज करा दिया.
तब पीड़ित पक्ष के आवेदन पर डीएसपी राजगीर ने डीएनए टेस्ट को लेकर गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गयी थी. इसके बाद ससुराल वालों की ओर से आरती की खोजबीन शुरू कर दी गयी. तो पता चला कि उसने फतुहा में एक ठेलेवाले मिर्जापुर नोहटा निवासी रंजीत कुमार के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया है. तभी मंगलवार को देर रात नवादा पुलिस और फतुहा के सब इंसपेक्टर नीरज कुमार ने आरती और रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पूछताछ के बाद नवादा पुलिस अपने साथ ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement