ग्रामीणों को उग्र होता देख पुलिस ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की़ ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी, मुआवजा, सीआइडी जांच व टीओपी खोलने की मांग कर रहे थे़ इस दौरान भाजपा नेता संजय सेठ पहुंचे और एसएसपी से बात की़ एसएसपी प्रभात कुमार ने चटकपुर में टीओपी खोलने व सीआइडी जांच कराने की बात मान ली़ उसके बाद जाम हटाया गया़.
Advertisement
अपराधियों ने घर में बांध कर मारपीट की, दुष्कर्म की आाशंका
रांची/ रातू: रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में एक नाबालिग की हत्या कर दी गयी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ.घटना मंगलवार शाम की है़. घर में बंधी नाबालिग को उसके घरवाले बचे हाेने की उम्मीद में रिम्स लेकर गये, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित […]
रांची/ रातू: रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में एक नाबालिग की हत्या कर दी गयी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ.घटना मंगलवार शाम की है़.
घर में बंधी नाबालिग को उसके घरवाले बचे हाेने की उम्मीद में रिम्स लेकर गये, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ घटना से आक्रोशित लोगों ने दो बार रोड जाम कर दिया़ इस दौरान ग्रामीणों व पुलिस के बीच झड़प भी हुई़ पुलिस ने लाठी चार्ज किया, तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया़.
क्या है मामला : रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में मंगलवार को घर में अकेली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी गयी है़ . हत्या के बाद आलमारी में रखे 70 हजार रुपये नगद के अलावे सोना-चांदी के जेवरात की चोरी कर अपराधी फरार हो गये. जानकारी के अनुसार नाबालिग की मां सब्जी विक्रेता है़. सब्जी बेचने के बाद रात को आठ बजे रात में घर लौटी, तो देखा कि उसकी पुत्री के मुंह में तार लगा कर बांधा हुअा था व वह बेसुध पड़ी हुई थी़. घरवाले नाबालिग को रात में रिम्स ले गये, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार की सुबह मेंं गांव के लोग आक्रोशित हो गये. सुबह पौने दस बजे फ्रेंड्स कॉलोनी के समीप रोड जाम कर दिया. प्रशासन के लोगों ने अाश्वासन दिया कि हत्यारों को अबिलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके बाद जाम समाप्त हो गया. करीब बारह बजे पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने चटकपुर में ओपी खोलने व सीआडी जांच की मांग को लेकर झिरी मोड़ को जाम कर दिया.
ग्रामीणों के साथ पुलिसकर्मी भी हुए जख्मी
रोड में गाड़ी पार कराने को लेकर महिलाओं ने पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी पर डंडा से वार कर दिया. इससे गुस्साये पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद भगदड़ मच गयी. ग्रामीण ईंट-पत्थर चला कर पुलिस को निशाना बनााने लगे. भीड़ को हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी. इससे गुस्साये लोगों ने जमकर पथराव किया़ पथराव में सात पुलिसकर्मी घायल हो गये, जिसमें कुमारी नमिता महतो, मो शाहिद अली, मुकेश कुमार, रिकेश कुमार, जयप्रकाश राय, गोपाल ठाकुर, बालगोविंद शामिल हैं. इसके बाद पुलिस खदेड़ कर जाम करनेवालों व नेतृत्वकर्ता को भगाया. घटना के बाद क्षेत्र की सभी दुकानें बंद करा दी गयीं. बाद में प्रशासन के लोग पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया़ दोपहर तीन बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को लाया गया, तो ग्रामीणों ने चटकपुर में टीओपी खोलने व सीआइडी जांच की मांग को लेकर शव को वाहन से उतरने नहीं दिया. मौके पर भाजपा के संजय सेठ ने एसपी से वार्ता कर आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की सभी मांग पूरी की जायेगी. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. वहीं प्रशासन जाम करनेवाले की पहचान कर उन पर कारवाई करने की तैयारी कर रहा है.
दो लोगों को हिरासत में लिया गया
रातू पुलिस ने नाबालिग के मां के बयान पर उसके पड़ोस में रहनेवाले दो युवकों को हिरासत में लिया है़ उनसे पूछताछ की जा रही है़ नाबालिग की मां ने पुलिस को बताया कि उन दोनों युवकों का उनके घर पर हमेशा अाना-जाना था़ इधर, फ्रेंडस कॉलोनी के लोगों ने आशंका जतायी है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करनेवालों पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है़ हंगामा करने वाले लोगाें पर कार्रवाई हो, लेकिन सीधे-साधे लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement