जिंदापुर तालाब में उमड़े हजारों छठव्रतीफोटो- बोधगया 01- जिंदापुर तालाब में उमड़ी भीड़.फोटो-02- 03-सूप दान करते विदेशी सैलानी व स्थानीय युवक.फोटो-04,05- निरंजना नदी में अर्घदान करते छठव्रती.निरंजना व मुहाने नदी में भी रही श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, बोधगयासूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ व्रत बुधवार को बाेधगया प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. अर्घदान के लिए मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह निरंजना व मुहाने नदी के अलावा गया-डोभी रोड में स्थित जिंदापुर तालाब में हजारों छठव्रतियों ने अर्घदान किया. एक अनुमान के मुताबिक, जिंदापुर तालाब में करीब 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु जुटे. तालाब में स्वच्छ पानी, साफ-सफाई व सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच गया, बोधगया व आसपास के गांवों से छठव्रती यहां पहुंचे और अर्घदान किया.उल्लेखनीय है कि जिंदापुर तालाब में पूरे वर्ष पानी रहता है. इसका जीर्णोद्धार करने से खासकर बोधगया क्षेत्र के छठव्रतियों को कार्तिक व चैत्र में छठ पर्व के दौरान अर्घदान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. वैसे, इस वर्ष मगध विश्वविद्यालय के थानाध्यक्ष व बीडीओ की पहल पर एक कमेटी का गठन कर इस बार छठ में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी थी. उधर, निरंजना नदी में भी नगर पंचायत व नवनिर्वाचित विधायक कुमार सर्वजीत के सौजन्य से कुंड खुदवाये गये थे, जिसमें छठव्रतियों अर्घदान किया. बोधगया थाने की पुलिस भी इंस्पेक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न घाटों पर पैट्रोलिंग करती नजर आयी. विदेशी पर्यटकों ने भी किया सूपदानबोधगया में इस वर्ष छठ पर्व के प्रति विदेशी सैलानियों ने भी दिलचस्पी दिखायी. स्थानीय युवकों (गाइड) के सहयोग से मंगलवार की शाम महाबोधि मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर जयप्रकाश उद्यान के समीप आस्ट्रेलिया के पर्यटकों ने छठव्रतियों को सूप व फल दान किये. आस्टेलिया के युवक-युवतियों ने छठव्रतियों को 351 सूप दान किये. इसमें स्थानीय युवक सुनील कुमार, प्रकाश कुमार, मुनीजी व वेणु कुमार आदि लोगों ने सहयोग किया. इसके अलावा नदी घाटों पर भी विदेशी सैलानियों ने अर्घदान को देखा व उसकी फोटोग्राफी भी की.
BREAKING NEWS
जिंदापुर तालाब में उमड़े हजारों छठव्रती
जिंदापुर तालाब में उमड़े हजारों छठव्रतीफोटो- बोधगया 01- जिंदापुर तालाब में उमड़ी भीड़.फोटो-02- 03-सूप दान करते विदेशी सैलानी व स्थानीय युवक.फोटो-04,05- निरंजना नदी में अर्घदान करते छठव्रती.निरंजना व मुहाने नदी में भी रही श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, बोधगयासूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ व्रत बुधवार को बाेधगया प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. अर्घदान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement