14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य को अर्घदान कर मांगी खुशहाली

सूर्य काे अर्घदान कर मांगी खुशहालीहर प्रखंडों से छठ पूजा पर फोटो है. धर्म. जिले के सभी प्रखंडाें में भी छठ पर्व पर उमड़े श्रद्धालु सभी घाटों पर थे सुरक्षा के कड़े इंतजामप्रभात खबर टाेली, गयाडुमरिया में उदीयमान सूर्य को अर्घदान के साथ बुधवार को चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो गया. इससे पहले प्रखंड […]

सूर्य काे अर्घदान कर मांगी खुशहालीहर प्रखंडों से छठ पूजा पर फोटो है. धर्म. जिले के सभी प्रखंडाें में भी छठ पर्व पर उमड़े श्रद्धालु सभी घाटों पर थे सुरक्षा के कड़े इंतजामप्रभात खबर टाेली, गयाडुमरिया में उदीयमान सूर्य को अर्घदान के साथ बुधवार को चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो गया. इससे पहले प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों व तालाबों के घाटों पर छठव्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गलियों व घाटों की साफ-सफाई की गयी. नदी घाट पर जाने के लिए रास्ते में रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. मैगरा में नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं ने छठव्रतियों में फल, चाय व शरबत का वितरण किया गया. मैगरा सूर्य मंदिर को रंगरोगन कर रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. सेवरा कैंप के सीआरपीएफ कंपनी कमांडेट बीके सिंह व मैगरा थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में जवान सड़कों व छठ घाटों चौकस दिखे.इमामगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व के मौके पर रानीगंज सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा स्थापित छठी मइया व भगवान भास्कर की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. पर्व के दौरान सामाजिक संगठनों द्वारा छठव्रतियों में सूप, नारियल व अन्य फलों का भी वितरण किया गया. पूरे बाजार में साफ-सफाई कर रोशनी की व्यवस्था की गयी थी.गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों तक चलने वाला छठ पर्व छठ शुद्धता के साथ मनाया गया. छठ व्रती मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह गीत गाते हुए घाटों पर पहुंचे और भगवान सूर्य को अर्घ दिया. प्रखंड क्षेत्र के सूर्य मंदिर तालाब, भूरहा, बाबा बैजूधाम व मोरहर नदी घाट आदि जगहों पर स्थानीय प्रशासन व पूजा कमेटियों द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी थी. कई जगहों पर सहायता शिविर भी लगाये गये थे. टनकुप्पा प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार को फतेहपुर व टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्रों के नदी व तालाबों में छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया. इसी के साथ छठ पर्व संपन्न हो गया. हालांकि, नदी व तालाबों में पानी कम होने के कारण छठव्रतियों को स्नान करने में परेशानी हुई. कई जगहों पर सामाजिक संगठनों की मदद से डीजल पंपसेट चला कर पानी की व्यवस्था करायी गयी. शांति व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय पुलिस-प्रशासन चौकस दिखी. बांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ पर्व संपन्न हो गया. स्ट्रांग स्टार समिति, तिलैया व छठ पूजा समिति, बांकेबाजार की ओर से इस वर्ष भी भगवान भास्कर की प्रतिमाएं स्थापित की गयीं. बीडीओ संजय कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों का जायजा लिया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हों. डुमरावां पोखर, बांकेबाजार पत्थरखट्टा व मोरहर नदी समेत कई घाटों पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. समाजसेवी रामरतन प्रसाद की ओर से छठ व्रतियों को प्रसाद व पूजा सामग्री बांटी गयीं. बेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार, छठ पर्व पर बेलागंज व नगर प्रखंड के छठ व्रतियों ने विभिन्न नदियों व तलाबों में मंगलवार को डूबते हुए सूर्य व बुधवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया गया. सोनपुर, चाकंद सूर्य मंदिर, पाईविगहा सूर्य मंदिर, चढ़ता, मेन, श्रीपुर, मंडौल, बीथोशरीफ, केशरू-धर्मपुर व जहानापर आदि घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी.फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार, गुरपा, गोपी मोड़, लोधवे, बंदेआ, डुमरीचट्टी व करियादपुर सहित कई स्थानों पर छठव्रतियों ने ढांढ़र नदी व तालाबों में भगवान भास्कर अर्घदान किया. कई समितियों व समाजसेवियों द्वारा घाटों को जानेवाले रास्ताें की साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. बीडीओ चंद्रमा राम, सीओ रामजी प्रसाद व थानाध्यक्ष लालमणि दूबे सभी घाटों का जायजा लेते रहे.बाराचट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, उदसमान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ ही लोकआस्था का पर्व छठ संपन्न हो गया. इस मौके बड़े संख्या में भक्तजनों ने विभिन्न नदी घाटों पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की. इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा विशेष चौकसी बरती गयी. आमस प्रतिनिधि के अनुसार, आमस प्रखंड क्षेत्र के हमजापुर आइबी घाट, करमाइन मोड़, चंडीस्थान, राजापुल, सांवकलां, आमस, नवगढ़, ताराडीह, शेशेरखाप, हमजापुर दुधिया घाट, श्यामनगर, नीमा व कलवन आदि स्थानों पर छठव्रतियों ने अर्घदान दिया. इस दौरान बच्चों ने जमकर आतिशबाजी भी की. आइबी घाट हमजापुर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. आमस थानाध्यक्ष साजिश हुसैन व बीइओ राजेंद्र राम विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखे. राजद नेता वसीम अकरम, जदयू नेता किशोर यादव, रामाशीष कुमार व तबरेज खान सहित अन्य लोग भी छठव्रतियों की सेवा में तत्पर दिखे. इधर, शेरघाटी प्रखंड के भी विभिन्न घाटों पर हजारों व्रतियों ने अर्घ्य दिया. श्री राम मंदिर छठ घाट पर विशेष व्यवस्था की गयी थी. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा स्वयं घाटों की निरीक्षण कर रहे थे. इस मौके पर नगर पंखयत के मुख्य पार्षद चनारिक पासवान, राम लखन पासवान, जयंत सिंह, राजू अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे. पत्रकार सुबेदार कुमार यादव के सौजन्य से छठव्रतियों को सूपों में फल व रुपये देकर घाट तक विदा किया गया. पत्रकार ने बताया कि वह विगत तीन वर्षों से प्रसाद व रुपये का दान करते आ रहे हैं. रौशनगंज पंचायत के बालासोत कुलफत, सोनपुर, बरयारबिगहा, तरवाडीह, बिहरगाईं पंचायत के चांदपुर व भकतौरी, जबकि आमस प्रखंड के हरिदासपुर टोला भूईंयाडीह बस्ती में दलित व असहाय लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. गगन कुमार, प्रभात राज, दीव्यज्योति, दीव्यनंदनी, कैलाश यादव, रणधीर कुमार, जितेंद्र पासवान व देवनंदन पासवान आदि मौजूद थे.वजीरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, छठ पर्व पर वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब व वजीरगंज हाट के निकट मेले सा दृश्य बना रहा. केनार, तरवां व हड़ाही स्थान समेत आदि गांवों की गलियों व मुख्य सड़कों को साफ-सुधरा करने में युवाओं की टोलियों का सराहनीय योगदान रहा. दखीनगांव पंचायत के बैजनाथपुर गांव में लोगों के सहयोग से छठव्रतियों ने बुधवार की अहले सुबह सूर्य को अर्घदान देकर सामूहिक पारण किया. ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल के निदेशक पंकज कुमार व मीडिया प्रभारी गुंजन कुमार व पतंजलि योग समिति निदेशक मनीष कुमार कुनू के सहयोग से केले के पत्तों पर छठव्रतियों व अन्य श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया़ इस मौके पर नवीन कुमार, रवींद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, आलोक कुमार गोपाल, पप्पु कुमार आदि का सहयोग रहा. उधर, छठ को लेकर वजीरगंज डाकबंगला व बीचबाजार स्थित गली में स्थापित भगवान भास्कर का प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. गुरारू प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र प्राचीन नकटी पुल घाट, बारा सूर्य मंदिर घाट, पलाकी सखी घाट, डबूर घाट सहित अन्य घाटों पर छठव्रतियों ने बुधवार को उदीयीमान सूर्य को अर्घ देकर अपने परिवार की सुख, समृद्वि, शांति व खुशहाली की कामना की. इस दौरान सभी जगहों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. इस मौके पर डबुर गांव में आयोजित दोगोला कीर्तन प्रतियोगता का उद्घाटन राजद नेता बिंदी यादव ने किया. इस मौके पर डबुर पंचायत के मुखिया लक्ष्मण यादव, श्याम सुंदर यादव, रणधीर पासवान व सिकंदर पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, पालाकी सखी घाट पर स्थानीय मुखिया के पति अनिल पासवान व सरपंच राजेश कुमार सहित कई लोगों ने छठ व्रतियों के लिए व्यापक इंतजाम किये थे. परैया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में छठव्रती विभिन्न तालाबों व जलाशयों में मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह सूर्य को अर्घ दिया. सुंगारिश, हरिदासपुर व लक्ष्मणबिगहा सूर्यमंदिर के अलावा मोरहर नदी के तट पर भगवान भास्कर की पूरे विधि-विधान के साथ आराधना की गयी़ गुरारु व परैया में पूजा को लेकर सड़कों पर विशेष सजावट की गयी थी. सड़कों व घाटों की सफाई भी की गयी थी. इस दाैरान पुलिसबल के साथ थानाध्यक्ष पंकज कुमार छठ घाटों का जायजा लेते रहे. टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, छठ पर्व पर उतरवाहिनी मोरहर नदी के तट पर अवस्थित ऐतिहासिक सूर्यकुंड में भगवान सूर्य को अर्घ देने के बाद छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने सूर्य मंदिर में स्थापित शिवलिंग के दर्शन किये. उधर, मऊ सूर्य मंदिर, पंचानपुर घाट व सिमुआरा सूर्य तालाब सहित अन्य तालाबों व नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. इस दौरान छठ मइया के गीत गूंजते रहे‍. सड़कों व घाटों पर रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. एसडीओ दिनेश कुमार, डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा व टिकारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के अला प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सेवा भारती, स्वास्थ्य विभाग की टीम समेत कई स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों ने छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सेवा की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें