बज्जिकांचल राज्य निर्माण का लिया संकल्प – 15वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बज्जिकांचल विकास पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी का 15वां स्थापना दिवस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश राकेश की अध्यक्षता में पार्टी का ध्वज फहरा कर मनाया गया. साथ ही दीप प्रज्वलित कर बज्जिकांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास तथा बज्जिकांचल राज्य निर्माण के लिए संकल्प लिया गया.देवेंद्र राकेश ने कहा कि सत्य, अहिंसा, लोकतंत्र बज्जिकांचल के मूल मंत्र है. यह बज्जिकांचल की भूमि में ही सर्वप्रथम जन्म लिया था. बज्जि-लिच्छवि गणराज्य विश्व का पहला गणतांत्रिक देश था, जिसकी राजधानी वैशाली थी. कहा कि राष्ट्र की मजबूती के लिए बज्जिकांचल को समृद्ध, समुन्नत और सुरक्षित बनाना होगा. और यह कार्य जात-पात-संप्रदाय की वैशाखी लगाकर चलने वाली पार्टी नहीं कर सकती. यह कार्य मात्र बज्जिकांचल विकास पार्टी ही कर सकती है. अंत में फ्रांस में हुए आतंकवादी हमलें में मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही आतंकवाद की घोर निंदा की गई. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एमएस जमा, उदय नारायण सिंह, ठाकुर राजेश, जय नारायण सिंह, दरभंगा सस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह, कुमर नाथ सिंह, सुनीता सोनी , जगदीश प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, आलोक कुमार सिंह, रंधीर कुमार राम, प्रभु सहनी, अमरजीत कुमार, अमिताभ परासर, कृष्ण कुमार गुप्ता, डॉ. बजरंग साह आदि मौजूद रहे.
Advertisement
बज्जिकांचल राज्य नर्मिाण का लिया संकल्प
बज्जिकांचल राज्य निर्माण का लिया संकल्प – 15वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बज्जिकांचल विकास पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी का 15वां स्थापना दिवस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश राकेश की अध्यक्षता में पार्टी का ध्वज फहरा कर मनाया गया. साथ ही दीप प्रज्वलित कर बज्जिकांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement