बेलदौर : पारंपरिक ग्रामीण मिशाइल जिसे देहात में पिटारा के नाम से जाना जाता है. इस बार छठ घाट पर लोगों के बीच आर्कषण का केंद्र बना रहा. प्रखंड मुख्यालय परिसर के छठ घाट पर सूर्योदय के पूर्व श्रीपुर युवा संघ ने तीन दर्जन से अधिक पिटारा आकाश में उड़ा कर छठव्रतियों समेत श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया.
आकाश में उड़ रहे पिटारा के जगमगाहट से आकाश में कृत्रिम तारे का अद्भुत नजारा लोगों का मन मोह रहा था. जब पिटारा में तेल लगा पलीता जला कर इसे उड़ान के लिए तैयार किया जाता था, तो युवा समेत बच्चों की टोली इसे देखने उमड़ पड़ती थी. जब गैस से भरा पिटारा धीरे-धीरे आकाश में उड़ता,
तो लोग आकाश में काफी दूर तक जाते पिटारा को एकटक देखते रह जाते थे. मौके पर लोजपा नेता मिथिलेष निषाद, सरपंच प्रतिनिधि हरिवंश शर्मा, मुखिया कुमारी बेबी रानी आदि मौजूद थे.