11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या की साजिश रचने वाला पति गिरफ्त से बाहर

बांका : महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा. विगत रविवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के बिलासी डैम के समीप पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने का प्रयास किया था. इस प्रयास में उसे कामयाबी नहीं मिली थी. इस बाबत पीड़ित […]

बांका : महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा. विगत रविवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के बिलासी डैम के समीप पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने का प्रयास किया था. इस प्रयास में उसे कामयाबी नहीं मिली थी. इस बाबत पीड़ित महिला ने टाउन थाने में आवेदन देकर कहा हैकि घटना की विफलता को देख कर पति ने बेहोश होने का नाटक किया था.

तभी चार लोगों ने देर रात तक सामूहिक दुष्कर्म किया. मालूम हो कि मेन वरण गांव निवासी संतोष यादव पिछले कई सालों से कोलकाता में मजदूरी का काम करता था. इसी दौरान संतोष ने बगल की लड़की से प्रेम किया व शादी रचा ली.

शादी के करीब 13 साल बाद संतोष ने पत्नी को छठ पर्व में शामिल होने के लिए अपने साथ गांव जाने की बात कही. शनिवार की देर रात संतोष पत्नी व 11 वर्षीय पुत्रीके साथ पूजा में शामिल होने कोलकाता से मेनवरण की ट्रेन पकड़ी. ट्रेन पर ही संतोष को गांव के पैरू यादव से मुलाकात हुई. सभी लोग बांका तक एक ही गाड़ी पर सवार होकर पहुंचे.

महिला पहली बार अपने ससुराल आने की खुशी में सास के लिए साड़ी, मिठाई आदि अपने साथ कोलकाता से लेकर आयी थी. बांका पहुंचने के बाद संतोष ने पैरू यादव को सभी समान देकर गांव भेज दिया.

संतोष ने पैरू को बताया कि चिकित्सक से दिखने के साथ-साथ मार्केट में कुछ काम है, हम कुछ घंटा बाद घर जायेंगे. पैरू सभी सामन को लेकर गांव चला गया. इसके बाद संतोष उर्फ संटू ने चिकित्सक को दिखाया. मार्केट का काम करने के बाद देर शाम में पूर्व पत्नी ठुमकी देवी के भाई प्रमोद यादव के बाइक से घर मेनवरण के लिए निकला.

इसी दौरान गांव की जगह विलासी डैम के समीप जंगल चला गया. सुनसान देख महिला ने घर जाने की बात की. इसके बाद संतोष ने महिला को मारने का प्रयास किया. तभी चार युवक वहां पहुंचे और महिला के साथ दुष्कर्म किया. बाद में महिला ने डैम के बगल स्थित गांव पहुंच कर अपनी व बेटी की जान बचायी. ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार को जानकारी दी.

चौकीदार ने उक्त महिला को जख्मी हालात में थाना लाया. महिला ने थाना पहुंच कर पुलिस को आप बीती सुनायी. पुलिस ने महिला की स्थिति गंभीर देख कर सदर अस्पताल में भरती कराया. कहते हैं चिकित्सक डॉ शैल झा ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भागलपुर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का उद्भेदन हो सकता है.

कहते हैं थानाध्यक्ष प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर संतोष यादव, पैरू यादव, चुनीलाल हांसदा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में एक मोटरसाइकिल, साड़ी, मिठाई जब्त की गयी है. चुनीलाल हांसदा को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें