इस्लामाबाद : नवाज शरीफ के एक सहयोगी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री लाखों प्रशंसकों की तरह पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट के समर्थक हैं. इससे पहले पकिस्तान ने अपने खिलाडियों की सुरक्षा का हवाला देकर भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला की संभावना को खारिज कर दिया था.
द नेशन ने प्रधानमंत्री के एक सहयोगी के हवाले से कहा, ‘‘शरीफ क्रिकेट प्रशंसक हैं और भारत तथा पाकिस्तान के बीच लुभावनी श्रृंखला को वीटो करना उनका पसंदीदा फैसला कभी नहीं हो सकता.” सहयोगी ने कहा कि भारत में हाल में हुई घटनाएं शीर्ष पर बैठे किसी भी व्यक्ति को प्रतिकूल माहौल में अपने लोगों को भेजने के लिए दोबारा सोचने पर मजबूर करेंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत श्रृंखला के लिए सरकार से स्वीकृति को अनिवार्य करने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि भारत की ओर से कोई सकारात्मक संकेत नहीं थे. शिव सेना नफरत को बढावा दे रही है और प्रधानमंत्री खिलाडियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.”सहयोगी ने कहा कि शरीफ लाखों प्रशंसकों की तरह भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के आयोजन के समर्थक हैं. सहयोगी ने साथ ही कहा कि शरीफ को भारत से रिश्ते सुधरने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, ‘‘हां, राजनीतिक तनाव है लेकिन वह भारत है जिसने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध निलंबित किए हैं. हम कभी ऐसा नहीं चाहते थे. उन्हें खेल को खेल की तरह लेना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि हम इस मुद्दे को सुलझा पाएंगे.” पाकिस्तान और भारत ने 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से पूर्ण श्रृंखला नहीं खेली है. भारत ने मुंबई हमले के लिए सीमा पार के आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया था. पाकिस्तान ने हालांकि दिसंबर 2012 में सीमित ओवरों की संक्षिप्त श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था.