सड़क हादसे में एक की मौत फोटो:26-शव के पास रोते विलखते परिजन प्रतिनिधि, ताराबाड़ी बैरगाछी ओपी क्षेत्र के कोसकीपुर गांव के समीप बाइक दुर्घटना में 30 वर्षीय एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक का पहचान बटुरबारी पंचायत के पलासी मोमीन टोला वार्ड नंबर एक के हारुण अंसारी के पुत्र हबीब अंसारी के रूप में की गयी. जानकारी अनुसार मृतक हबीब अंसारी सोमवार की देर शाम पटेगना से अररिया आ रहे थे. इसी दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित हो कर कलभर्ट के रेलिंग से जा टकराया. जो बगल के पानी भरे गड्ढे में जा गिरा. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना कि जानकारी मृतक के जेब में रखे डायरी से हुई. ग्रामीणों ने परिजनों को मोबाइल से इसकी सूचना दी. घटना कि सूचना पर परिजन पहुंचे और शव की पहचान की. उसके शव को परिजन अपने घर ले आये. जहां मंगलवार को सुपुर्द ए खाक किया गया. ताराबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, —लोक आस्था का महा पर्व छठ को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बड़े ही निष्ठा व शांति पूर्र्ण माहौल में मनाया गया. छठ को लेकर घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. ताराबाड़ी पटेगना, मदनपुर,बैरगाछी,रामपुर, साहसमल आदि जगहों पर मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को बुधवार की सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया. इस मौके पर ताराबाडी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मदनपुर ओपी अघ्यक्ष राम अयोध्या राम व बैरगाछी ओपी अध्यक्ष रत्नेश जमादार अपने दल बल के साथ अपने थाना क्षेत्रों में लगातार गश्ती करते देखे गये.
सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत फोटो:26-शव के पास रोते विलखते परिजन प्रतिनिधि, ताराबाड़ी बैरगाछी ओपी क्षेत्र के कोसकीपुर गांव के समीप बाइक दुर्घटना में 30 वर्षीय एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक का पहचान बटुरबारी पंचायत के पलासी मोमीन टोला वार्ड नंबर एक के हारुण अंसारी के पुत्र हबीब अंसारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement