निकाली गयी गो शोभा यात्राफोटो सुभाष के फोल्डर में गो यात्रा के नाम से-शहर के प्रमुख मार्ग में किया भ्रमण-भक्तों ने रास्ते में रोक कर दिया गाय को दानासंवाददाता, देवघरगाय के प्रति लोगों में जाकरूकता फैलाने के लिए श्री बैद्यनाथधाम गौशाला देवघर के तत्वावधान में प्रदेश उपाध्यक्ष ताराचंद जैन के नेतृत्व में भव्य गो शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष गो भक्त शामिल हुए. यह झौंसागढ़ी देवघर से निकल कर शिक्षा सभा चौक, मुख्य बाजार, आजाद चौक, टावर घड़ी, राय एंड कंपनी, बजरंगी चौक, डोमासी मोड़, मंदिर मोड़ होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण करते हुए पुन: गौशाला परिसर में आकर पूरा हुआ. गो माता की जयकारा से पूरा शहर गूंज उठा. पूरा सड़क भक्तों से पट गया. भक्तों ने कई जगहों में गाय को रोक कर दाना खिलाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद सुल्तानियां, रमेश बाजला, रमेश मुंदड़ा, बजरंग बथवाल, दिलीप सिंघानियां, प्रेम अग्रवाल, सुरेश छावछरिया, ओम छावछरिया, शुभकरण सुल्तानियां, कमल हमीरवासिया, प्रीति अग्रवाल, उषा मोदी, ज्योत्सना तुलस्यान, खुशबू सुल्तानियां, शारदा सुल्तानियां, रेणु सिंघानियां सहित श्रीश्याम कीर्तन मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, संकल्प आदि के सदस्याें ने महती भूमिका निभायी. गुरुवार को महोत्सवइस संबंध में ताराचंद जैन ने बताया कि श्री बैद्यनाथधाम गौशाला देवघर में गुरुवार गोपाष्टमी महोत्सव सह 114वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर प्रात: नौ बजे हवन, गौ पूजन, संध्या छह बजे से आठ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
?????? ??? ?? ???? ??????
निकाली गयी गो शोभा यात्राफोटो सुभाष के फोल्डर में गो यात्रा के नाम से-शहर के प्रमुख मार्ग में किया भ्रमण-भक्तों ने रास्ते में रोक कर दिया गाय को दानासंवाददाता, देवघरगाय के प्रति लोगों में जाकरूकता फैलाने के लिए श्री बैद्यनाथधाम गौशाला देवघर के तत्वावधान में प्रदेश उपाध्यक्ष ताराचंद जैन के नेतृत्व में भव्य गो शोभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement