15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिसिरगोंदा में जतरा, 12 गांव के लोग जुटे

मिसिरगोंदा में जतरा, 12 गांव के लोग जुटेगाजे-बाजे के साथ परंपरागत तरीके से निकला घोड़ा व चलफारांची. बारह पड़हा जतरा पूजा समिति कांके रोड के तत्वावधान में मंगलवार को मिसिरगोंदा जतरा मैदान में जतरा का आयोजन किया गया. भीठा, चंदवे, चाैड़ी, टिकली टोला, हथिया गोंदा, पतरा गोंदा, कोंगे, जयपुर सहित 12 गांवों के लोग परंपरागत […]

मिसिरगोंदा में जतरा, 12 गांव के लोग जुटेगाजे-बाजे के साथ परंपरागत तरीके से निकला घोड़ा व चलफारांची. बारह पड़हा जतरा पूजा समिति कांके रोड के तत्वावधान में मंगलवार को मिसिरगोंदा जतरा मैदान में जतरा का आयोजन किया गया. भीठा, चंदवे, चाैड़ी, टिकली टोला, हथिया गोंदा, पतरा गोंदा, कोंगे, जयपुर सहित 12 गांवों के लोग परंपरागत तरीके से जतरा पूजा में शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में चिलगू लकड़ा उपस्थित थे. बिरसा पाहन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जतरा के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर 12 गांवों के पाहन को सम्मानित किया गया. अध्यक्षीय भाषण अनिल उरांव ने दिया. इससे पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना के बाद परंपरागत तरीके से घोड़ा जयपुर के लिए रवाना हुआ. काठ के घोड़े पर सवार भाैवा वांडो जयपुर से चलफा लेकर मिसिरगोंदा पहुंचे. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ ग्रामीण व चलफा कटहरगोंदा पहुंचे. वहां से कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते लोग वापस जतरा मैदान पहुंचे. यहां मंच का संचालन सतीश नायक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कंचन नायक ने किया. जतरा मैदान में मेला लगा था. कई तरह के व्यंजन, मिठाइयों की दुकानें सजी थी. विभिन्न प्रकार के झूले भी लगे थे. बच्चे झूले का आनंद उठा रहे थे. इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुनीता तिर्की, पार्षद सुरेंद्र नायक, पूर्व पार्षद नकुल तिर्की, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, महिला समिति की अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो, प्रदीप लकड़ा, दीपू लकड़ा, संरक्षकगण एतवा मुंडा, मांगा उरांव, विजय उरांव, लाधू उरांव, जगरन्नाथ उरांव, सुनील कच्छप, सोमा लकड़ा, राजू बांडो, सुरेश टोप्पो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें