भगवान भास्कर की आस्था में सबने लगायी डुबकी फ्लैग…छठ. मंगलवार को डूबते व बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न हुआ महापर्व जिले की विभिन्न नदी व सरोवर स्थित घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)सूर्योपासना का महापर्व छठ बुधवार को अस्ताचलगामी व बुधवार को उदीयमान सूरज को अर्घ के साथ शांतिपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. जिले के विभिन्न नदी व सरोवर स्थित छठ घाटों पर हजारों व्रतियों व श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य की आस्था में डुबकी लगायी. भभुआ के सुअरन नदी स्थित लोहवा पुल, मथुरा घाट, अटल बिहारी स्कूल के पीछे स्थित घाट व कंचन नगर घाट आदि के अलावा पूरब पोखरा, राजेंद्र सरोवर, ब्रह्मचारी पोखरा, चमनलाल तालाब , गवई पोखरा, अखलासपुर बस स्टैंड स्थित बाबा जी पोखरा स्थित छठ घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. करीब हजारों की संख्या में व्रतियों ने भगवान भास्कर की विधि सम्मत पूजा-अर्चना की. इस बीच सभी घाटों पर प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. सभी घाटों पर चाक-चौबंद रही सुरक्षा छठ के मद्देनजर मंगलवार व बुधवार को भभुआ के सुअरन नदी स्थित विभिन्न छठ घाटों व सरोवरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. पूजा के दौरान भभुआ के सुअरन नदी के अलावा राजेंद्र सरोवर स्थित घाटों पर एएसपी सुशील कुमार, एएसपी अभियान राजीव रंजन, भभुआ एसडीओ ललन प्रसाद, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य आलाधिकारी भ्रमण कर पल-पल की जानकारी लेते दिखे. इसके अलावा सुरक्षा-व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी छठ घाटों पर प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त एक-एक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. की गयी थी बैरिकेडिंग भभुआ के सुअरन नदी सहित सभी घाटों के आगे पानी में रेड फ्लैग (लाल झंडे) लगा कर रस्सी से बैरिकेडिंग प्रशासन की ओर से की गयी थी, ताकि पानी में उतरनेवाले व्रती व श्रद्धालु रेड फ्लैग से आगे न जाये. गत दिनों नदी व सरोवर स्थित घाटों के निरीक्षण के पश्चात अधिक पानी वाले स्थान को चिन्हित कर बैरिकेडिंग के निर्देश प्रशासन की ओर से संबंधित विभाग को दिये गये थे. इस निर्देश के तहत सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग की गयी थी. पूजा समितियों ने भी की घाटों पर मुकम्मल व्यवस्थामहापर्व को लेकर भभुआ के सभी घाटों पर विभिन्न पूजा समितियों की ओर से व्रतियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान सुअरन नदी स्थित घाटों पर चेतना संस्थान, भभुआ-मोहनिया पथ स्थित राजेंद्र सरोवर पर राजेंद्र सरोवर समिति, पश्चिम बाजार स्थित शिवाजी ग्रुप, भभुआ-मोहनिया पथ पर व्यावसायिक पूजा समिति इत्यादि अन्य समितियों की ओर से दूध, लाइटिंग व फल आदि की व्यवस्था की गयी थी. आस्था का केंद्र रही भगवान भास्कर की प्रतिमा भभुआ-मोहनिया पथ के राजेंद्र सरोवर परिसर में पूजा समिति द्वारा स्थापित सात घोड़े पर विराजमान भगवान भास्कर की प्रतिमा छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रही. श्रद्धालुओं व व्रतियों ने अर्घ के पश्चात यहां आरती व पूजन किये. राजेंद्र सरोवर पर पिछले चार या पांच साल से भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इस बार पूरब मुहल्ला हंसवाहिनी ग्रुप द्वारा भी भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा स्थापित की थी. जाम रहे सभी रास्ते छठ महापर्व पर आस्था की ऐसी भीड़ उमड़ी की मंगलवार की शाम शहर का मुख्य बाजार जाम रहा. स्थिति यह थी कि पश्चिम बाजार व एकता चौक पर दोपहर बाद गाड़ियां, तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. जाम को हटाने में पुलिस व प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भभुआ में छठ से संबंधित फोटो ….. फोटो 1 से 13 तक 18 से 20 तक ………………………………….
BREAKING NEWS
भगवान भास्कर की आस्था में सबने लगायी डुबकी
भगवान भास्कर की आस्था में सबने लगायी डुबकी फ्लैग…छठ. मंगलवार को डूबते व बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न हुआ महापर्व जिले की विभिन्न नदी व सरोवर स्थित घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)सूर्योपासना का महापर्व छठ बुधवार को अस्ताचलगामी व बुधवार को उदीयमान सूरज को अर्घ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement