7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया के विधायक ने भी दिया अर्घ

मोहनिया के विधायक ने भी दिया अर्घ प्रतिनिधि, मोहनिया(सदर). महापर्व छठ बुधवार को अर्घ के बाद संपन्न हो गया. इस महापर्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी, नहरों व पोखरों पर बने घाटों पर छठ व्रतियों ने मंगलवार की शाम डूबते हुए सूर्य व बुधवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को दूध का अर्घ्य देकर […]

मोहनिया के विधायक ने भी दिया अर्घ प्रतिनिधि, मोहनिया(सदर). महापर्व छठ बुधवार को अर्घ के बाद संपन्न हो गया. इस महापर्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी, नहरों व पोखरों पर बने घाटों पर छठ व्रतियों ने मंगलवार की शाम डूबते हुए सूर्य व बुधवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को दूध का अर्घ्य देकर 36 घंटों तक निर्जला व्रत तोड़ा. छठ को लेकर प्रशासन द्वारा घाटों पर विशेष व्यवस्था की गयी थी. मोहनिया विधायक निरंजन राम ने अपने पैतृक गांव बरहुली स्थित दुर्गावती नदी पर बनेघाट पर अपने परिवार के साथ अर्घ दिया. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अशुंमान सिंह ने बताया कि विधायक द्वारा पिछले पांच वर्षो से छठ व्रत किया जा रहा है. विधायक निरंजन राम ने उक्त नदी घाट पर व्रतियों में फल वितरण भी किया. मोहनिया नगर पंचायत स्थित महावीर पोखरा डड़वा, जागेश्वर नाथ मंदिर पोखरा, अवारी स्थित दुर्गावती नदी, शारदा ब्रजराज हाइस्कूल पोखरा में हजारों छठ व्रतियों ने अर्घ दिया. कुछ समाजसेवी संस्थाआें द्वारा व्रतियों को फल व चाय आदि वितरित किया गया. हाइस्कूल पोखरा पर छठ करने वाली व्रतियों सहित उपस्थित लोगों को सुधा दूध के जिला डिस्ट्रिब्यूटर राहुल प्रियदर्शी द्वारा चाय की व्यवस्था की गयी थी. वहीं डड़वा स्थित महावीर पोखरे पर व्रतियों के लिए लाइट, टेंट व फल, दूध व चाय का प्रबंध मोहनिया भाग दो के जिला पार्षद सुनील कुमार सिंह व उनकी कमेटी द्वारा किया गया था. छठ को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा सारी रात छठ घाटांे का जायजा एसडीएम खुर्शीद अनवर, डीएसपी मनोज राम, बीडीओ अरुण सिंह, सीओ विजय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह लेते देखे गये. .फोटो… 17.छठ करते विधायक निरंजन राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें