झड़प में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
बैजनाथपुर : सौर बाजार थाना क्षेत्र के कबैला रामपुर पंचायत के रहुआ वार्ड नंबर नौ में पूर्व से चली आ रहे जमीन विवाद को लेकर झड़प में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.जानकारी के अनुसार, ग्रामीण चौकीदार विष्णुदेव पासवान से पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा है.
अनमोल पासवान (45) ने कहा कि छठ पर्व में गांव आया था. घायल अनमोल पासवान ने कहा कि श्याम यादव, राजाराम यादव, बी यादव, निर्धन यादव, प्रवीण यादव, मनोज यादव, माला देवी, मुन्नी देवी, मंजू देवी सहित अन्य मजदूर उसके खेत से फसल काट रहे थे.
रोकने पर बदतमीजी करने लगा और मारपीट शुरू कर दी. जैसे ही परिवार के सदस्य छुड़ाने पहुंचे, सभी को दबिया, फरसा, खंती से प्रहार कर दिया. सूचना मिलते ही सौर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार व सदर थाना पुलिस ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए चारों घायल को पीएचसी सौर बाजार लाया.
इधर बीडीओ लालबाबू पासवान ने भी पीएचसी पहुंच घायल अनमोल पासवान, अरुण पासवान, अरविंद पासवान, गुड्डू पासवान से पूछताछ की.