11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल जा रहे युवक को लूटा

ससुराल जा रहे युवक को लूटासंवाददाता, भागलपुरसबौर थाना क्षेत्र के राजपुर मुरहन पथ पर मंगलवार की शाम अपराधियों ने कुरपट गांव ससुराल जा रहे अजय गोस्वामी के साथ छिनतई की. अपराधियों ने उनके साथ बेहरमी से मारपीट की और उनकी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर पंद्रह हजार रुपये नगद लूट दिया. पीड़ित अजय के ससुर नारायण […]

ससुराल जा रहे युवक को लूटासंवाददाता, भागलपुरसबौर थाना क्षेत्र के राजपुर मुरहन पथ पर मंगलवार की शाम अपराधियों ने कुरपट गांव ससुराल जा रहे अजय गोस्वामी के साथ छिनतई की. अपराधियों ने उनके साथ बेहरमी से मारपीट की और उनकी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर पंद्रह हजार रुपये नगद लूट दिया. पीड़ित अजय के ससुर नारायण गोस्वामी ने बताया कि अपराधियाें ने दामाद को बुरी तरह पिटाई कर अधमरा कर दिया था. वह किसी तरह दो से ढाई किलोमीटर पैदल चल कर रात में ससुराल पहुंचे. सुबह अजय को जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गय. अस्पताल जाने के दौरान बेटे ने देखा कि दक्षिण तरफ पुलिया के पास राजपुर बहियार में स्कूटी फेंकी हुई है. उसे उठा लाये हैं. अभी भी सर्जरी विभाग में दामाद का इलाज चल रहा है. गुरुवार को थाना में केस करेंगे और एसएसपी से भी मिलेंगे. घटना से कुरपट के ग्रामीणों में भय व आक्रोश व्याप्त हो गया है. कुरपट के ग्रामीण विरेंद्र सिंह ने बताया कि दस दिन पहले भी राजपुरमुरहन पथ पर शिवायडीह व कुरपट के लोगों के साथ अपराधियों ने लूटपाट की थी. घटना के बाद थाना प्रभारी से मिलने पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था करने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. दूसरी तरफ थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने बताया कि राजपुर मुरहन पथ के पुल पर चौकीदार की तैनाती तो रहती है. पुलिस भी गश्त करती रहती है. पुलिस लगातार गिरोह के उद‍्भेदन में लगी हुई है. अपराधी आसपास के गांव के ही हैं. जल्द ही पुलिस इस गिरोह को पकड़ेगी. अभी तक मंगलवार की घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस हर हाल में ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें