12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण बिहार केंद्रीय वश्विवद्यिालय में मना राष्ट्रीय शक्षिा दिवस

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में मना राष्ट्रीय शिक्षा दिवसआयोजित हुए कई कार्यक्रमडाक्यूमेंट्री की हुई स्क्रीनिंगलाइफ रिपोर्टर पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में हाल ही में जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी एवं स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप पर मनाया गया. इस अवसर पर विवि के […]

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में मना राष्ट्रीय शिक्षा दिवसआयोजित हुए कई कार्यक्रमडाक्यूमेंट्री की हुई स्क्रीनिंगलाइफ रिपोर्टर पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में हाल ही में जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी एवं स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप पर मनाया गया. इस अवसर पर विवि के पटना एवं गया प्रांगण में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिसमें प्राध्यापकगण, अधिकारीगण, कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल हुए. पटना कैंपस में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की औपचारिक शुरुआत मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ा कर और दीप जला के किया गया, जिसमें कुलसचिव (कार्यवाहक) डॉक्टर सीएल प्रभावती के साथ अन्य लोगों ने भाग लिया.इस मौके पर विवि के सांख्यिकी विभाग के एचओडी प्रोफेसर अरुण कुमार सिन्हा ने उनकी जीवनी पर एक व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में मौलाना आजाद ने देश में आधुनिक शिक्षा की महत्वता पर खास योगदान दिया था और उनके प्रयासों से ही आइआइटी जैसी उत्कृष्ट तकनिकी शिक्षा देने वाले संस्थानों स्थापना हुई. प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि आज भी मौलाना आजाद के विचारों को जानने, समझने और व्यवहारिक तौर पर अपनाने की आवश्यकता है और इससे देश का समुचित विकास हो सकता है. कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए जनसंपर्क अधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने कहा कि वे देश के भविष्य हैं और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बहुमूल्य भूमिका है. मौलाना आजाद के जीवन से प्रेरणा के साथ सीयूएसबी से शिक्षा प्राप्त करके वे देश और दुनिया में शिक्षा की रौशनी फैला सकते हैं. डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंगविवि के गणित विभाग के छात्र मो अजहरूद्दीन ने भी मौलाना आजाद के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवनी पर आधारित फिल्म डिवीन द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग भी की गयी. मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस 11 नवंबर को देश-भर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष दीपावली की छुट्टी के कारण सीयूएसबी में शिक्षा को प्रेरित यह खास दिवस एक दिन पहले ही मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें