16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस और भाजपा पर जमकर बरसे शरद यादव

रतलाम / मध्यप्रदेश : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाया है कि दोनो पार्टियों ने आदिवासियों को केवल वोट बैंक माना है और जहां भाजपा उनके सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए कायम की गई आरक्षण की व्यवस्था समाप्त करना चाहती है, वहीं कांग्रेस ने उनके लिए कुछ […]

रतलाम / मध्यप्रदेश : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाया है कि दोनो पार्टियों ने आदिवासियों को केवल वोट बैंक माना है और जहां भाजपा उनके सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए कायम की गई आरक्षण की व्यवस्था समाप्त करना चाहती है, वहीं कांग्रेस ने उनके लिए कुछ नहीं किया है.

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर 21 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी विजय हारी के पक्ष में आज एक सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि भाजपा की दिल्ली और मध्यप्रदेश की सरकारें दलितों एवं आदिवासियों के उत्थान के लिए किए गए आरक्षण को समाप्त करना चाहती हैं, जबकि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए इनके उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा कि देश में आदिवासियों की स्थिति बेहतर नहीं हुई है और कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ने शोषण किया है. उन्होंनेयह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने आदिवासियों को अपने वोट बैंक से अधिक कुछ नहीं माना. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में जदयू ने भाकपा, माकपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं बहुजन संघर्ष दल के साथ गठबंधन किया हुआ है. इस लोकसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी विजय हारी इन सभी दलों के संयुक्त प्रत्यााशी हैं. विजय का यहां मुकाबला कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और भाजपा की निर्मला भूरिया से है. बिहार में जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन को मिली अपार सफलता से मध्यप्रदेश के इस संसदीय उपचुनाव में भी जदयू उत्साहित है.

यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के सफल प्रयोग के बाद देश में हो रहा यह पहला लोकसभा उपचुनाव अपना अलग महत्व रखता है. उन्होंने कहा कि बिहार में धर्मनिरपेक्षता की जीत हुई है और बिहार विधानसभा चुनाव ने धर्म के नाम पर देश को बांटने वालों को जोरदार और स्पष्ट संदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें