11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… अर्घ्य देकर व्रतियों ने की सुख-शांति की कामना

लीड… अर्घ्य देकर व्रतियों ने की सुख-शांति की कामना फ्लैग- आस्था, विश्वास, पवित्रता व शुद्धता के साथ भगवान सूर्य को दिया गया अर्घ्य 18 गुम 1 में सिसई रोड छठ तालाब में छठव्रतियों की भीड़.18 गुम 2 में गुमला के तालाब में छठव्रती सूर्य की प्रार्थना में लीन.18 गुम 3 में छठ घाट जाते छठव्रती […]

लीड… अर्घ्य देकर व्रतियों ने की सुख-शांति की कामना फ्लैग- आस्था, विश्वास, पवित्रता व शुद्धता के साथ भगवान सूर्य को दिया गया अर्घ्य 18 गुम 1 में सिसई रोड छठ तालाब में छठव्रतियों की भीड़.18 गुम 2 में गुमला के तालाब में छठव्रती सूर्य की प्रार्थना में लीन.18 गुम 3 में छठ घाट जाते छठव्रती साथ में श्रद्धालु.18 गुम 4 में उगते सूर्य के अर्घ्य के समय गुमला तालाब का नजारा.फोटो : जगरनाथ पासवान.प्रभात खबर टीम, गुमलागुमला जिले में आस्था, विश्वास, पवित्रता व शुद्धता के साथ डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ. छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख शांति की कामना की. सभी 12 प्रखंडों में स्थित छठ घाट, तालाब व नदियों में आस्था की भीड़ उमड़ी. मंगलवार को डूबते व बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. शहर के सिसई रोड छठ तालाब, वन तालाब, मुरली बगीचा व नागफेनी कोयल तट में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी. सभी लोगों ने पूरे श्रद्धा व विश्वास के साथ भुवन भास्कर की पूजा-अर्चना की. अर्घ्य के बाद प्रसाद वितरण किया गया. छठव्रती के हाथों से प्रसाद लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रसाद वितरण व दौरा सूप घर में रखने के बाद छठव्रती देवी मंडप मंदिर पहुंच देवी मां की पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद घर में प्रसाद खाने व खिलाने का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा.लोगों ने जमकर की आतिशबाजी: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ गुमला जिले के सभी छठ घाट व तालाब आतिशबाजी से गूंज उठा. आसमान में छूटते रंग बिरंगी आतिशबाजी लोगों को भा रही थी. दीपावली के बाद गुमला में छठ पर्व के अंतिम दिन जुआ खेलने की परंपरा को लोगों ने बरकरार रखा. शहर में कई स्थानों पर जुआ खेला गया.सूर्य मंदिर रहा मुख्य आकर्षण: सिसई रोड स्थित छठ तालाब में गांधी नगर निवासी मोहन पासवान द्वारा बनाये गये थर्मोकोल का सूर्य मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. उगते सूर्य के अर्घ्य के बाद छठव्रतियों के साथ साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर के समीप खड़े होकर फोटो खिंचावाये. बीच तालाब में मंदिर को अस्थायी रूप से स्थापित करने के बाद तालाब की सुंदरता बढ़ गयी थी. अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम हुआ: छठ तालाब व घाटों के समीप सामाजिक संगठनों द्वारा 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां रातभर श्रद्धालु भगवान की स्तुति करते नजर आये. शाम पांच बजे से सुबह छह बजे तक पूरा शहर हरे रामा, रामा रामा, हरे हरे…के मधुर भजनों से गूंजता रहा. ग्रामीण इलाकों में सूर्य की उपासना: ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरे आस्था व विश्वास के साथ छठ पर्व मनाया गया. प्रखंड के सभी छठ घाट, तालाब व नदी में छठव्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. जहां लोगों ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ भुवन भास्कर की आराधना कर उन्हें अर्घ्य दिया. सिसई प्रखंड के अरंगी गांव में परंपरा को जीवित रखते हुए युवकों ने छठव्रतियों के पांव धोये. इसके एवज में छठव्रतियों ने सभी युवकों के माथे पर तिलक लगाकर प्रसाद दिये. दक्षिणी कोयल नदी नागफेनी, पारस, कंस नदी, कॉलेज रोड तालाब, कुदरा, भदौली, बरगांव, मुरगू में छठ पर्व की धूम रही. चैनपुर में श्रीनगर नदी व आसपास के तालाबों में छठव्रतियों की भीड़ उमड़ी. बिशुनपुर में बरकादोहर तालाब, बनारी, कोयल नदी, जोरी, शिवालय तालाब, सेरका, औराटोली के तालाब व घाट में छठव्रतियों की भीड़ उमड़ी. डुमरी में नदी व तालाब में पहुंचकर छठव्रतियों ने डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. रायडीह में शंख नदी, पतराटोली तालाब व डैम में छठव्रतियों ने पारंपरिक तरीके से सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर सुख, शांति की कामना की. घाघरा में देवाकी, हापामुनी, नवडीहा, चांदनी चौक, आदर में छठ पूजा मनाया गया. कामडारा में पोकला व आसपास के क्षेत्रों में छठ हुआ. बसिया में दक्षिणी कोयल नदी, ममरला, कोनवीर नवाटोली, तेतरा व आसपास के गांवों में पूजा हुई. भरनो में पारस, डोम्बा, डुमंबो, अताकोरा व आसपास के गांवों में स्थित तालाब व नदी में पहुंच छठव्रतियों ने पूजा की. पालकोट, अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में भी पर्व का उत्साह देखा गया. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें