नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच दोस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े रुकावट हैं.
यह बात उन्होंने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा, दोनों मुल्कों के बीच कड़वाहट को अगर खत्म करना है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना होगा. पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया टीवी को दिये गये साक्षात्कार में उन्होंने कहा, दोनों मुल्कें की बेहतरी के लिए जो तीन चिजें करना जरुरी है उसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना है.
* अय्यर ने मीडिया पर लगाया गलत रिपोर्टिंग का आरोप
इधर मोदी पर दिये अपने बयान पर अय्यर ने मीडिया पर गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ऐसा बयान नहीं दिया है. मीडिया में जो खबरें चल रही है वह गलत है.
* तो कौन हटायेगा मोदी को ?
अय्यर के इस बयान पर टीवी एंकर मोईन पीरजादा ने हंसते हुए पूछा मोदी को कौन हटायेगा. क्या आप उनको हटाने के लिए आईएसआईएस से कह रहे हैं. तो अय्यर ने कहा, नहीं, नहीं मोदी को हटाने के लिए हमें चार साल का समय लगेगा.
* पेरिस हमले पर भी अय्यर ने दिया था विवादित बयान
पेरिस पर हुए आतंकी हमले पर अय्यर ने इसे जायज बताया था. उन्होंने कहा, यह एक्शन का रिएक्शन है. उन्होंने कहा था कि पेरिस हमला फ्रांस के द्वारा हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का नतीजा है. अय्यर ने कहा, 9/11 हमले के बाद जिस तरह से मुसलमानों पर कार्रवाई हो है यह उसका ही परिणाम है. उन्होंने कहा, कौन मुसलमान गुनहगार है कौन नहीं यह जाने बिना किसी का घर उजाड़ देना क्या जायज है. अय्यर के इस बयान के बाद उनपर जोरदार हमला बोला गया. इधर अय्यर के इस बयान से कांग्रेस ने भी किनारा कर लिया.