वाशिंगटन : रुस ने आज सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के गढ़ राका पर ‘‘बड़ी संख्या में” हवाई हमले किये. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमलों में समुद्र से दागी गई क्रूज मिसाइलें और लंबी दूरी के बमवर्षक शामिल हो सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि रुस ने अमेरिका को हमलों की पूर्व चेतावनी दी थी.
यह बयान ऐसे समय आया जब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बदला लेने का संकल्प लिया क्योंकि मास्को ने पुष्टि की कि पिछले महीने मिस्र पर एक रुसी यात्री विमान को मार गिराने में बम का प्रयोग किया गया. इस घटना में 224 लोगों की मौत हुई थी.