10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील: विस्फोट के साथ भगदड़, लगा जान नहीं बचेगी

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट स्थित अमोनिया स्क्रबर में सोमवार को हुआ विस्पोट काफी भयावह और जोरदार था. विस्फोट होते ही कोक प्लांट के उक्त सेक्शन के कर्मचारी का अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. दुर्घटना में घायल श्रमिकों ने प्रभात खबर से बातचीत कर और पूरे घटना की जानकारी दी. एमडी […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट स्थित अमोनिया स्क्रबर में सोमवार को हुआ विस्पोट काफी भयावह और जोरदार था. विस्फोट होते ही कोक प्लांट के उक्त सेक्शन के कर्मचारी का अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. दुर्घटना में घायल श्रमिकों ने प्रभात खबर से बातचीत कर और पूरे घटना की जानकारी दी.

एमडी समेत तमाम पदाधिकारी पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही सेफ्टी से जुड़े सभी अधिकारी पहुंच गये. बाद में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने पूरे घटना की जानकारी ली. हालात को काबू में पाने और प्लांट का कामकाज सामान्य कराने की कोशिश की.

टाटा स्टील ने घटना की जांच शुरू की
टाटा स्टील में सोमवार को हुए हादसे की जांच के आदेश दिये गये हैं. कंपनी के एमडी ने तत्काल पूरे घटना की जांच कर रिपोर्ट करने को कहा है. इसे लेकर कई टास्क दिये गये हैं. घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. इन सवालों का जवाब खोजने का प्रयास चल रहा है.

सीएम ने इलाज के दौरान वेतन देने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री रघुवर दास शहर पहुंचते ही सबसे पहले टीएमएच पहुंचे. उन्होंने टीएमएच में घायलों के इलाज की स्थिति को देखी और उनका हाल-चाल जाना. अस्पताल के एचडीयू में उनके साथ डीसी भी मौजूद थे. सीएम ने वहां मौजूद टाटा स्टील के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. सबी कर्मचारियों को इलाज के दौरान भी पूरा वेतन देने का निर्देश दिया. उन्होंने डीसी से मामले की जांच कराने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये.

हम बाल-बाल बच गये : रंजीत
एसजीबी ठेका कंपनी के कर्मचारी रंजीत कुमार ने बताया कि वह परसुडीह में रहता है. वे लोग अमोनिया स्क्रबर में भाड़ा बांध रहे थे. इसी बीच जोरदार विस्फोट हुआ. हम लोग सबकुछ छोड़कर भागने लगे. पूर्व के हादसे से सीख लेते हुए हम दौड़कर सीधे एसेंबली प्वाइंट पहुंचे. विस्फोट के कारण ईंट और सीमेंट का मलबा गिरने से हमें चोटें आयी. उस वक्त लगा कि सबकुछ समाप्त हो गया.

शुक्र है सभी सेफ्टी बेल्ट पहने हुए थे : सुनील
बागबेड़ा गणेश नगर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि शुक्र है कि सभी लोग सेफ्टी बेल्ट पहने हुए थे, वरना हादसा काफी बड़ा हो सकता था. सभी लोग किसी तरह बचे हैं. ऊपर काम कर रहे अनिल कुमार और राजेश दास को ज्यादा चोटें आयी है. हम लोगों को भी चोट आयी है. भागने के दौरान हम लोग गिर गये थे. प्लांट में भगदड़ हो गयी थी.

आसपास काम करने वाले भी भाग गये : पुष्टि
बहरागोड़ा के रहने वाले बर्मामाइंस लक्ष्मीनगर निवासी एसके पुष्टि एलएंडटी के लिए काम करते हैं. श्री पुष्टि ने बताया कि वे लोग अगल-बगल काम कर रहे थे. जैसे ही विस्फोट हुआ, ऊपर से मलबा गिरने लगा. उसे देख लोग जान बचाकर भागे. किसी तरह से हम लोग वहां से निकल पाये. अब तो सोचकर ही डर लग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें