शिवहर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय शिवहर के तत्वावधान में कार्टूनों व व्यंग्य चित्रों का प्रभाव, महत्व व प्रेस की भूमिका विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन जिला जज गंगोत्री नाथ त्रिपाठी, डीएम राजकुमार ,एसपी अश्वनी कुमार व एसडीएम लालबाबू सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिला जज ने प्रेस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रेस प्रशासन को जगाने का काम करता है. कहा कि अस्तित्व विहीन सूचना के प्रकाशन से प्रेस को बचना चाहिए.
वही डीएम राजकुमार ने कहा कि कार्टून व व्यंग लोगों पर सीधा प्रभाव डालता है. भारत में प्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है. यह विचार अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है. यह प्रहरी का काम करता है. वही एसपी अश्वनी कुमार ने कहा कि कम शब्दों में बड़ी से बड़ी बात को सहजता से कार्टून के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता है. कार्टून में भेदन क्षमता होती है.
एसडीएम लालबाबू सिंह ने कहा कि कार्टून लोगों को आइना दिखने का काम करता है. यह कोहिनूर हीरा के समान है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी ने समय के महत्व को रेखांकित किया.वही कार्टून व व्यंग के महत्व को बताया.