25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या का आरोपी राजू देहाती गिरफ्तार

हत्या का आरोपी राजू देहाती गिरफ्तार संवाददाता, रांची हिंदपीढ़ी नेजाम नगर निवासी ऑटो चालक व फुटपाथ दुकान लगानेवाला मो एखलाक (18 वर्ष) की हत्या करनेवाला राजू देहाती को काेतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ उसे हिंदपीढ़ी से गिरफ्तार किया गया है़ 25 सितंबर को मो एखलाक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी़ […]

हत्या का आरोपी राजू देहाती गिरफ्तार संवाददाता, रांची हिंदपीढ़ी नेजाम नगर निवासी ऑटो चालक व फुटपाथ दुकान लगानेवाला मो एखलाक (18 वर्ष) की हत्या करनेवाला राजू देहाती को काेतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ उसे हिंदपीढ़ी से गिरफ्तार किया गया है़ 25 सितंबर को मो एखलाक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी़ इसमें राजू देहाती और छोटे शहबाज का नाम आया था़ राजू देहाती को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस छोटे शहबाज की तलाश में जुट गयी है़ बकरीद के दिन मिला था शव, हुआ था हंगामामो एखलाक का 25 सितंबर को पुरानी रांची स्थित बकरी बाजार मैदान से बरामद किया गया था़ हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व आसपास के लोगों ने शव के साथ सुबह करीब सात बजे किशोरगंज चौक जाम कर दिया और हंगामा करने लगे़ बाद में कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार व इंस्पेक्टर विजय सिंह सहित कई पुलिसकर्मी किशोरगंज चौक पहुंचे और शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तो लोगाें ने जाम हटाया़ मो एखलाक छोटा तालाब स्थित नन्हू का एक पोल्ट्री फार्म में काम करता था और जाड़ा के मौसम में ठेला पर गरम कपड़ा भी बेचता था़ इस संबंध में अपराधी राजू देहाती व छोटे शाहनबाज के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ क्या है मामलामृतक के चाचा मो फिरोज ने बताया कि मो एखलाक 24 सितंबर की सुबह से लापता था़ उसे सुबह छह बजे छोटे शाहनाबाज का फोन आया था, उसके बाद वह चला गया था़ उसका कुछ पता नहीं चल रहा था़ 25 सितंबर की सुबह उन्हें पता चला कि पुरानी रांची स्थित बकरी बाजार मैदान में एक शव पड़ा हुआ है़ उन्होंने जाकर देखा तो वह एखलाक का शव था़ एखलाक के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे़ गले में रस्सी का दाग था़ इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मारपीट करने के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी है़ उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले राजू देहाती ने उसे धमकी दी थी़ इसलिए हमें विश्वास है कि उसने ही एखलाक की हत्या की है़ एखलाक चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था़ उसके पिता मो नईम मालवाहक ऑटो चलाते है़ं वह थोड़ा बहुत कमा कर अपने पिता को घर चलाने में मदद करता था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें