पेरिस में राष्ट्रपति फांस्वा ओलांद और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने काले कपड़ों में सोरबोन यूनिवर्सिटी में मृतकों को सिर झुकाकर श्रद्धांजलि दी.
उनके चारों तरफ खड़े होकर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भी मौन रखा. इस दौरान पेरिस की सड़कों पर हजारों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े. शुक्रवार को हुए हमलों के स्थानों के पास प्लेस डि ला रिपब्लिक में सैकड़ों लोगों ने आतंकी हमलों में मारे गये 129 लोगों को याद किया. बाताक्लां संगीत स्थल पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर मौन रखा. यहां भी हमलों में 89 लोग मारे गये थे.