10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री ने छठ घाट की सजावट

पूर्व मंत्री ने छठ घाट की सजावटफोटो::::कुढ़नी. पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा के पैतृक गांव चढ़ुआ स्थित पोखर छठ पर्व को ले सफाई व सजावट युद्धस्तर पर जारी है़ श्री कुशवाहा ने सोमवार को घट की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि छठ महान पर्व है. छइ व्रतियों की सेवा पुण्यदायी होता है.बाइक की ठोकर […]

पूर्व मंत्री ने छठ घाट की सजावटफोटो::::कुढ़नी. पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा के पैतृक गांव चढ़ुआ स्थित पोखर छठ पर्व को ले सफाई व सजावट युद्धस्तर पर जारी है़ श्री कुशवाहा ने सोमवार को घट की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि छठ महान पर्व है. छइ व्रतियों की सेवा पुण्यदायी होता है.बाइक की ठोकर से घायलकुढ़नी. थाना क्षेत्र के बलिया चौक पर सोमवार को बाइक सवार की ठोकर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान अरिजपुर निवासी सुरेश राम उर्फ ढोराइ राम के रूप में हुई है. बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.परिजनों से मिले विधायककुढ़नी. नविनर्वाचित विधायक केदार प्रसाद गुप्ता सोमवार को क्षेत्र के पदमौल व माधोपुर चिकनी पहुंचे. इस दौरान सकरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर सड़क हादसे में मृत चिकनी के लालबाबू साह व पदमौल के उदय कुमार के परिजनों से मिलकर संत्वना दी. वही पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपया नगद दिया.मौके पर बीडीओ संजीव कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें