10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकट की इस घडी में फ्रांस के साथ खड़ा है भारत : रिजिजू

नयी दिल्ली : पेरिस में आतंकवादी हमलों के बाद अपनी पीडा साझा करते हुए भारत ने आज आतंकवाद से लडाई में और कहीं भी मानवता पर इस तरह के हमले नहीं हों, यह सुनिश्चित करने के लिए फ्रांस को मदद की पेशकश की. पेरिस में 13 नवंबर को आतंकवादी हमलों में मारे गये लोगों को […]

नयी दिल्ली : पेरिस में आतंकवादी हमलों के बाद अपनी पीडा साझा करते हुए भारत ने आज आतंकवाद से लडाई में और कहीं भी मानवता पर इस तरह के हमले नहीं हों, यह सुनिश्चित करने के लिए फ्रांस को मदद की पेशकश की.

पेरिस में 13 नवंबर को आतंकवादी हमलों में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां फ्रांसीसी दूतावास पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत के लोग इस पीडा से अनजान नहीं हैं और इस तरह की हिंसा झेलते रहे हैं …. देश पिछले चार दशक से आतंकवाद का शिकार है.
उन्होंने कहा, ‘‘ये जब और जहां भी हों, हमारी नाराजगी, दुख और वेदना की भावना कम नहीं होती. चाहे ये भारत में हों या दुनिया के किसी भी हिस्से में हों.” रिजिजू ने कहा, ‘‘हम इस विपत्ति की घडी में आपके दुख को साझा करते हैं और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे हैं. इस संकट के समय हम फ्रांस की सरकार और जनता की मदद के लिए तैयार हैं और सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी मानवता पर इस तरह के हमले नहीं हों.”
उन्होंने तुर्की में जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान का उल्लेख किया कि दुनिया के लिए आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में बोलने का समय आ गया है, जिसमें आतंकवादी संगठनों के बीच भेद नहीं किया जाए और कोई संकीर्ण सोच नहीं रखी जाए.
रिजिजू ने कहा कि भारत के फ्रांस के साथ और वहां की जनता के साथ विशेष संबंध हैं. फ्रांस लंबे समय से भारत का रणनीतिक साझीदार रहा है.उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार और भारत की जनता की तरफ से मैं आतंकी हमलों के शिकार लोगों और उनके परिवारों के लिए अपनी दिली संवेदना तथा दुआ प्रकट करता हूं और उन्हें इस विपत्ति से उबरने का साहस और शक्ति मिलने की प्रार्थना करता हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें