मूर्ति विसर्जन में उमड़ी भीड़
टीकापट्टी : टीकापट्टी ग्राम के पौराणिक मेला का समापन काफी धूमधाम से मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. इसके काफिले में हजारों की संख्या में ग्रामीण तथा इलाके के महिला-पुरुष सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मूर्ति विसर्जन का काफिला मंदिर प्रांगण होकर अपने परंपरागत मार्ग होते हुए तिरासी टोल के पास कोस नदी तक पहुंचा. मंत्रोच्चारण तथा गगनभेदी जयकारे के साथ भक्तिमय माहौल में विसर्जन का कार्य संपन्न हुआ. फोटो: 16 पूर्णिया 26