उदाकिशुनगंज : अनुमंडल क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर छठ घाट की साफ – सफाई पूरी कर ली गयी. पर्व को लेकर बच्चे एवं बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखे जा रहा है. आज भागवान भाष्कर को संध्या में अर्घ्य दिया जायेगा. वहीं लक्ष्मीपुर के बड़ी पोखर सहित अन्य जगहों पर साफ सफाई पूरी कर ली गयी है.
सोमवार को पुल के पास स्थित पोखर घाट पर रूपेश, निलेश, निकेश, राजु, गुलटेन, कुंदन, जुकेस, नीतीश यादव सहित अन्य लोगों सफाई करते देखे गये. वहीं प्रखंड के मंजौरा, खाड़ा बुधमा, मुरली चंदवा, महेशुआ, रहुआ, सरौनी सहित अन्य जगहों पर छठ को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं पर्व को लेकर प्रशासन के द्वारा हर चौक चौराहे व घाटों की निगरानी को लेकर गश्त लगाते रहेंगे.