13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर व्रतियों के सुविधा के लिए लगे पंडाल

छठ घाट पर व्रतियों के सुविधा के लिए लगे पंडाल फोटो नंबर- 4 छठ घाट की सफाई को अंतिम रूप देते श्रद्धालु, 5 घाट की सफाई का निरीक्षण करते नपं के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद व अन्य, 6 छठ घाट पर लगाया गया पंडला. सीतामढ़ी. आस्था का महान पर्व छठ धूम-धाम से मनाने को […]

छठ घाट पर व्रतियों के सुविधा के लिए लगे पंडाल फोटो नंबर- 4 छठ घाट की सफाई को अंतिम रूप देते श्रद्धालु, 5 घाट की सफाई का निरीक्षण करते नपं के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद व अन्य, 6 छठ घाट पर लगाया गया पंडला. सीतामढ़ी. आस्था का महान पर्व छठ धूम-धाम से मनाने को लेकर श्रद्धालुओं व व्रतियों के परिजनों द्वारा सोमवार को छठ घाट की सफाई की. जगह-जगह पूजा समितियों द्वारा पंडाल लगा कर व्रतियों की सुविधा का इंतजाम कराया जा रहा है. नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी पुल घाट पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पूजा समिति के कुछ सदस्यों ने बताया कि दशकों से यहां समिति द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. व्रतियों की सुविधा के लिए नींबू-पानी व रोशनी का प्रबंध कराया जाता है. जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण नगर पंचायत, डुमरा के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी शिव कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन कुमार, उपाध्यक्ष गजेंद्र, वार्ड पार्षद रामनंदन मंडल, रंजीत कुमार समेत अन्य ने घाट के सफाई का निरीक्षण किया. बताया कि नपं की ओर से नदी में लगे जलकुंभी व घाट की सफाई पूरी करायी गयी है. रोशनी की भी व्यवस्था की गयी है. व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए जगह-जगह घेरा डाला जायेगा. साथ ही मंगलवार को पानी में चूना व ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा. पूर्व अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बताया कि उनकी ओर से परोड़ी घाट पर एक चापाकल व पांच नल की व्यवस्था की गयी है ताकि व्रतियों को स्नान करने व आम लोगों को पानी पीने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें