20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से किशोर की मौत

नदी में डूबने से किशोर की मौतछठ की खुशी मातम में बदलीफोटो है, 16 निरसा 1 में संबंधित फोटो.पंचेत. पंचेत ओपी क्षेत्र में खुदिया नदी में सोमवार की सुबह स्नान करने के क्रम डूहने से मुकुल पासवान(12) की मौत हो गयी. वह अपनी मां के साथ चांच पुल के निकट नहाने गया था. नहाने के […]

नदी में डूबने से किशोर की मौतछठ की खुशी मातम में बदलीफोटो है, 16 निरसा 1 में संबंधित फोटो.पंचेत. पंचेत ओपी क्षेत्र में खुदिया नदी में सोमवार की सुबह स्नान करने के क्रम डूहने से मुकुल पासवान(12) की मौत हो गयी. वह अपनी मां के साथ चांच पुल के निकट नहाने गया था. नहाने के क्रम में जब वह धीरे-धीरे पानी के अंदर जाने लगा. यह देख कर उसकी मां हल्ला करने लगी. आस-पास के लोग जमा हुए और मुकुल को खोजने लगे. एक घंटा बाद उसे निकाला गया. लोग उसे तत्काल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुकुल गया जिले के चाकंद से अपनी मां के साथ छठ में अपने फूफा अशोक पासवान के घर चांच आया था. परिजनों ने शव लेकर चाकंद ले गये. मृतक की मां बार-बार बेहोश होकर गिर रही थी. श्री पासवान के यहां छठ की खुशी मातम में बदल गया.————————————————————————डबल बैरेल पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तारबिहार का मुखिया अमित सिंह के लिए काम करता है अभिनवसंवाददाता, बोकारोहरला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात राजेंद्र मोड़ के पास एक युवक को डबल बैरेल पिस्टल व दो जिंदा गोली के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक सेक्टर नौ डी, ए रोड, आवास संख्या 2119 निवासी अभिनव कुमार उर्फ विक्की (30 वर्ष) है. पुलिस ने इस मामले में स्कॉरपियो (जेएच10पी-7147) भी जब्त किया है. युवक की गिरफ्तारी के बाद सिटी डीएसपी अजय कुमार ने सोमवार को हरला थाना में बताया : गिरफ्तार युवक अभिनव अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. वह बोकारो का कुख्यात अपराधी सह बिहार का मुखिया अमित सिंह के लिए काम करता है. अमित के खिलाफ बोकारो के विभिन्न थाना में हत्या, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. कुछ माह पूर्व जब अपराध की योजना बनाते हुए अमित को गिरफ्तार किया गया था, उस समय अभिनव भी अमित के साथ पकड़ाया था, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिलने के कारण अभिनव से पूछताछ कर पुलिस ने उसे छोड़ दिया था. इधर कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि अभिनव अपने स्कॉरपियो (जेएच10पी-7147) में अवैध आग्नेयास्त्र लेकर चल रहा है. वह अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. इसी सूचना पर पुलिस अभिनव की तलाश कर रही थी. सोमवार की रात अभिनव उक्त स्कॉरपियो पर सवार होकर कहीं जा रहा था. राजेंद्र मोड़ के पास पुलिस ने घेराबंदी कर स्कॉरपियो की तलाशी ली. स्कॉरपियो में छुपा कर रखा गया डबल बैरेल पिस्टल व दो जिंदा गोली बरामद की गयी. इसके बाद अवैध आग्नेयास्त्र के साथ अभिनव को गिरफतार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें