हर घाट पर तैनात हांेगे गोताखोर – एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण – सुरक्षा में तैनात होंगे सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवान भभुआ/कुदरा. जिले के हर छठ घाटांे पर इस बार सुरक्षा एवं किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिये प्रशासन द्वारा गोताखोरों की तैनाती की गयी है. एनडीआरएफ से प्रशिक्षित गोताखोर छठ के दौरान पानी में जाने वाले हर छठ व्रतियों पर नजर रखेंगे. साथ ही प्रशासन ने हर छठ घाट पर जहां पानी अधिक है. वहां लोग न जायें इसके लिये लाल कपड़ा या लकड़ी गाड़ कर घेरा गया है.- हर घाट पर हांेगे सुरक्षा बल तैनात छठ के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये छठ घाटों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. साथ ही जिले के प्रत्येक महत्व पूर्ण छठ घाटांे पर सीआरपीएफ की भी तैनाती की गयी है. एसपी ने बताया कि इन सब के अलावे पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में रिजर्व पुलिस को भी रखा गया है. जो कभी भी किसी आपात स्थिति से निबटने के लिये चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे.- चचरी पुल को और मजबूत करने का दिया निर्देश एसपी ने कुदरा छठ घाट के निरीक्षण के बाद उन्हांेने छठ व्रतियों के लिये बनाये गये चचरी के अस्थायी पुल को और मजबूत करने का निर्देश दिया. साथ ही पुल पर अधिक भार न पड़े इसके लिये सुरक्षा बलांे को तैनात रहने को कहा………………..फोटो………………….23.एएसपी गोताखोरों को निर्देश देते 24.कुदरा के घाट का निरीक्षण करतीं एसपी ………………………………………..
हर घाट पर तैनात हांेगे गोताखोर
हर घाट पर तैनात हांेगे गोताखोर – एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण – सुरक्षा में तैनात होंगे सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवान भभुआ/कुदरा. जिले के हर छठ घाटांे पर इस बार सुरक्षा एवं किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिये प्रशासन द्वारा गोताखोरों की तैनाती की गयी है. एनडीआरएफ से प्रशिक्षित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement