लाखों छठव्रतियों ने किया खरना, अस्तलगामी अर्घ आज कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये…सूर्य नगरी में उमड़ा जन सैलाब, छठ गीतों से वातावरण हुआ भक्तिमय (फोटो नंबर- 11 से 15 तक)कैप्शन- फल की खरीदारी करते लोग, पूजा का सामान खरीदते श्रद्धालु, ईख से सजी बाजार, अदरी नदी में स्नान करते छठ व्रति औरंगाबाद (नगर) शहर से लेकर गांव तक माहौल छठमय बना हुआ है. सोमवार को व्रतियों ने सरोवर, तालाब, नदी आदि में स्नान कर दूध-चावल का खीर व रोटी बना कर खरना किया. खरना के साथ ही व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो गया. खरना को लेकर सूर्य मंदिर देव स्थित तालाब, सोन नदी तट, अदरी नदी तट पर मेले सा माहौल लगा रहा. छठ के पारंपरिक गीत गाते हुए व्रती तालाब, नदी, सरोवर पहुंचे और स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. काफी संख्या में व्रतियों ने घर में व कुएं पर स्नान किया. मंगलवार को छठ व्रती अस्तलगामी भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. जबकि बुधवार की सुबह उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ देकर व्रत की समाप्त करेंगे. लाखों की संख्या में छठ व्रती अपने-अपने वाहनों से देव पहुंच गये हैं. रूम व धर्मशाला के बाद जिला प्रशासन द्वारा पहली बार बनाये गये पंडाल भी व्रतियों व उनके परिजनों से भर गये हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नदी, नाला, नहर, तालाब, पोखर, सरोवर पर अर्घदान करेंगे. इसके लिए ग्रामीण द्वारा छठ घाट बनाया गया है. सोमवार को पूरे दिन बाजार में छठ पर्व में उपयोग होने वाले सामग्री की खरीदारी की. महंगाई के बावजूद भी लोगों ने जम कर खरीदारी की. बाजार में चलने की जगह नहीं था. सुबह से लेकर शाम तक बाजार में खरीदारी को लेकर दुकानों पर भीड़ लगी रही. यही नहीं ईख का बिक्री पूरा हुआ.केला 60 तो अंगूर 200 रुपये किलोछठ पर्व में पूजा सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बाजार में दिन भर लगी रही. श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजा सामग्री की खरीदारी की. इस बार मिट्टी का चूल्हा 25 रुपये व ढक्कन 20 रुपये में बिका. सूप 60 रुपये, दउरा 100 रुपये तक बिके. फलों की कीमतों में भी उछाल देखा गया. केला 60 रुपये दर्जन, अंगूर 200 रुपये किलो, नाशपाती 120 रुपये किलो, सेब 100 से 180 रुपये किलो, शरीफा 100 रुपये किलो, संतरा 120 रुपये किलो, नारियल 30 रुपये पीस, अनारस 40 रुपये पीस, नीबू 20 रुपये पीस, ईख 30 रुपये जोड़ा तक बेचे गये.
Advertisement
लाखों छठव्रतियों ने किया खरना, अस्तलगामी अर्घ आज
लाखों छठव्रतियों ने किया खरना, अस्तलगामी अर्घ आज कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये…सूर्य नगरी में उमड़ा जन सैलाब, छठ गीतों से वातावरण हुआ भक्तिमय (फोटो नंबर- 11 से 15 तक)कैप्शन- फल की खरीदारी करते लोग, पूजा का सामान खरीदते श्रद्धालु, ईख से सजी बाजार, अदरी नदी में स्नान करते छठ व्रति औरंगाबाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement