19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहमद कबीर व अहमद अली बीस वर्षों से बेच रहे हैं छठ का प्रसाद

अहमद कबीर व अहमद अली बीस वर्षों से बेच रहे हैं छठ का प्रसाद — प्रभात खास—- – आस्था के साथ हिंदू मुसलिम एकता का प्रतीक है महापर्व छठ – जिले में मनोकामना पूर्ण होने पर मुसलिम परिवार भी विभिन्न जगहों पर मनाते हैं महापर्व छठ- एक साथ छठ मना कर हिंदू मुसलिम भाईचारे का […]

अहमद कबीर व अहमद अली बीस वर्षों से बेच रहे हैं छठ का प्रसाद — प्रभात खास—- – आस्था के साथ हिंदू मुसलिम एकता का प्रतीक है महापर्व छठ – जिले में मनोकामना पूर्ण होने पर मुसलिम परिवार भी विभिन्न जगहों पर मनाते हैं महापर्व छठ- एक साथ छठ मना कर हिंदू मुसलिम भाईचारे का किया जा रहा है मिसाल कायमफोटो- मधेपुरा 10कैप्शन- प्रतिनिधि. मधेपुराजिले में सूर्योपासना का पर्व छठ सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी कायम करता है. शहर के मसजिद चौक निवासी अहमद कबीर एवं अहमद अली बस स्टैंड पर महा पर्व छठ का प्रसाद बेच रहे है. अहमद कबीर व अहमद अली ने बताया कि वे दोनों विगत बीस वर्षों से आस्था व निष्ठा के साथ छठ का प्रसाद बेचते आ रहे है. उन्होंने कहा कि छठ के दौरान चार दिनों तक प्रसाद की दुकान पूरी सावधानी के साथ चलाते है. जब तक प्रसाद का दुकान चलता है, मांसाहारी भोजन से परहेज करते है. वहीं साफ – सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जाता है, क्योंकि यह पर्व पूरी तरह श्रद्धा और विश्वास का है. कबीर व अली ने कहा कि अधिकांश छठ व्रती महिला प्रसाद का वाजिब दाम देकर जाती है. लेकिन कई लोग कम कीमत देकर भी जाते है, चूंकि यह आस्था से जुड़ी से बात है. इसलिए मोल भाव भी नहीं करता हूं, न ही व्रतियों से अधिक पैसा लेता हूं. उन्होंने कहा कि कहने के लिए प्रसाद खरीद कर बाजार में बेच रहे है. लेकिन यह एक तरह की सेवा है, कोई मुनाफे की धंधा नहीं है.मनोकामना पूर्ण होने पर जिले मुसलिम परिवार भी कई जगहों पर यह पर्व मनाते है. लोक आस्था है कि सच्चे मन से की गयी छठ पूजा से मनुष्य की सारी मनोकामना पूर्ण होती है. —- इनसेट —- महापर्व छठ पर जिले में कायम होती है सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल मधेपुरा. छठ सूर्य उपासना का पर्व है. इसे सूर्य षष्ठी व्रत भी कहा जाता है. महापर्व छठ बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश खास कर पूर्वांचल क्षेत्र का प्रमुख पर्व है. वैसे तो सूर्य उपासना का रिवाज किसी न किसी रूप में देश के अन्य क्षेत्रों में भी देखने को मिलता है, इसे डाला छठ भी कहा जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी में मनाये जाने वाले महा पर्व छठ का उल्लेख रामायण काल में भी मिलता है. मान्यता है कि मगघ सम्राट जरासंध के पूर्वज को कुष्ठ रोग दूर करने के लिए मग ब्राहम्णों ने सूर्योपासना की थी. तभी से छठ पर्व का प्रचलन प्रारंभ है. छठ पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. हालांकि महापर्व छठ के महत्व को सभी धर्मों के लोग आस्था के साथ मानते है. यही कारण है कि हिंदू हो या मुसलमान मनोकामना पूर्ण होने पर सभी धर्म के लोग छठ पूजा करते हैं. इसका एक उदाहरण जिले के सिंहेश्वर प्रखंड स्थित पटोरी पंचायत में वर्षों से देखा जा रहा है. पटोरी स्थित दुब्बी घाट पर हिंदू व मुसलमान एक साथ छठ पर्व मनाते है. यहां मनोकामना पूर्ण होने पर एक मुसलमान परिवार सूप में फल, पुरी, ईख आदि को रखकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं. इस घाट पर पटोरी वार्ड नंबर सात निवासी मो. अली हसन की पत्नी जुबैदा खातुन वर्षों से छठ पर्व करती आ रही है. इस परिवार के सभी सदस्य छठ के मौके पर पानी में खड़ा हो सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ व्रती जुबैदा खातुन पति मो अलि हसन एवं ससुर मो नुरो मियां व परिवार के सभी सदस्य जहां हिंदू मुसलिम भाईचारे का प्रतीक है. जुबैदा कहती है कि छठ पर्व से हिंदू मुसलिम एकता की मिसाल कायम होती हैं. विभिन्न धर्म समुदाय के लोग भी सूर्य उपासना को महत्व देते है और अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए छठ वर्त पूरी आस्था एवं निष्ठा के साथ मनाते है और मिल जुल कर सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर आपसी भाईचारे को मजबूत करते है. —- इनसेट —–छठ की गीतों से सराबोर रहेगा शहरमधेपुरा. छठ के मौके पर शहर छठ की गीतों से सराबोर होगा. शहर के गुमटी घाट बिजली के रंग बिरंगे झालरों से पाटा जा रहा है. यहां हर वर्ष की भांति उत्तम टेंट हाउस के प्रोपराइटर सजावट के साथ-साथ साउंड सिस्टम का कार्य भी अपनी तरफ से करा रहे है. गुमटी घाट से लेकर कर्पूरी चौक तक साउंड सिस्टम लगाया गया है. महापर्व छठ पर उत्तम टेंट हाउस के द्वारा दशकों से गुमटी घाट को सजाया जा रहा है. वहीं सिंहेश्वर बाजार में व्यवसायी बम बम गुप्ता ने मन्नत पूरी होने पर शहर के सभी मुख्य मार्गों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवाया है. व्यवसायी बम बम गुप्ता ने कहा कि खरना के दिन से लेकर सुबह के अर्घ्य तक शहर छठ मैया की गीतों से गूंजता रहेगा. सिंहेश्वर बाजार में शिव गंगा सहित विभिन्न घाट पर छठ पर्व मनाया जाता है. लेकिन पहली बार शहर में हर चौक चौराहों सहित सभी मार्गों पर लाउड स्पीकर लगाया गया है. इससे छठ व्रतियों सहित श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त है. उधर, युवा संघ द्वारा शिव गंगा घाट को आकर्षण रूप से सजाया जा रहा है. मंदिर रोड, बाय पास, पंडा निवास रोड एवं सत्तू गली में सजावट का कार्य किया गया है. वहीं शिव गंगा घाट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें