चांदनी चौक बना छट हाटदेर शाम तक चलती रही सामानों की खरीदारीपुलिस हटाती रही जाम, लोग खरीदते रहे सामान फोटो:2-फल खरीदतीं महिलाएंफोटो:3-चांदनी चौक पर सजी फल की दुकानें.प्रतिनिधि, अररिया छठ पर्व को लेकर जिले में जाम का आलम देखने को मिल रहा है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के बाद महिला व पुरुष जवानों की प्रतिनियुक्ति चांदनी चौक पर कर दी गयी थी . लेकिन सड़क के बीचों बीच लगी दुकानों के कारण शहर के हृदय स्थली माने जाने वाले चांदनी चौक का नजारा पर्व को लेकर बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा था. ट्रैफिक पुलिस का गोलंबर ईख बेचने वालों की दुकान से गुलजार दिखी, तो आये दिनों कचहरी जाने वालों की भीड़ से भरी रहने वाली सड़क पर छठ के सामानों से भरा पड़ा था. लोग सिर्फ छठ के सामान की खरीद कर रहे थे. शहर के अधिकांश दुकान बंद थी. शहर का चांदनी चौक, बसंतपुर जाने वाला हाट भी पूरी तरह छठ के सामान से पटा पड़ा था. कुम्हार के दुकान के पास से व्रती हाथी कोसी व दियों की खरीद कर रहे थे. जबकि हल्दी व आदी , मुली, नारियल, नारंगी, ईख, सेब, व सिंघाड़ा के ताजातरीन फलों की खरीद व्रती छठ के लिए करते नजर आ रहे थे. लोगों को अपने गंतव्यों तक जाने के लिए लंबा रास्ता प्रयोग करना पड़ रहा था. जबकि पुलिस बल भीड़ को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास करती दिख रही थी.
BREAKING NEWS
चांदनी चौक बना छट हाट
चांदनी चौक बना छट हाटदेर शाम तक चलती रही सामानों की खरीदारीपुलिस हटाती रही जाम, लोग खरीदते रहे सामान फोटो:2-फल खरीदतीं महिलाएंफोटो:3-चांदनी चौक पर सजी फल की दुकानें.प्रतिनिधि, अररिया छठ पर्व को लेकर जिले में जाम का आलम देखने को मिल रहा है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के बाद महिला व पुरुष जवानों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement