पूजा सामान: कहीं 20 रुपये किलो, कहीं 20 रुपये पाव पूर्णिया. छठ पर्व को लेकर सोमवार को हर तरफ बाजार सजी थी. खरीदारों की भी भीड़ बाजारों में मेले के तरह उमड़ रही थी. छठ व्रती महिलाओं सहित उनके परिजन भी छठ पर्व से एक दिन पूर्व पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटे थे. वहीं अलग-अलग बाजारों में त्योहारी सामानों के दाम कहीं सामान्य तो कहीं तीखे तेवर में दिखे. खुश्कीबाग बाजार में जहां टाब 30 से 40 रुपये जोड़ा बिका, वहीं जिला मुख्यालय स्थित आरएनसाह चौक पर यह 50 से 60 रुपये बिका. सुथनी, सिंघाड़ा, शकरकंद, मिश्रीफल खुश्कीबाग हाट में 20 रुपये किलो बिका, वहीं पूर्णिया में 20 रुपये पाव में व्रती महिलाओं ने खरीदारी की. अदरक और हल्दी के भाव यथावत रहे, वहीं सूप, दौरा, सेब, संतरा, नारियल के दाम खुश्कीबाग हाट से अन्य बाजारों में ज्यादा दाम पर उपलब्ध था. उपलब्ध जानकारी के अनुसार खुश्कीबाग हाट में जहां सूप 100 रुपये में बिका वहीं पूर्णिया मधुबनी हाट में 100 से 125 रुपये तक बिका. दौरा 100 रुपये में खुश्कीबाग में उपलब्ध था, वहीं पूर्णिया में इसका दाम 125 रुपया निर्धारित था. सेब और संतरा छठ से एक दिन पूर्व खुश्कीबाग के थोक मंडी में 40 रुपये किलो बिका, वहीं अन्य बाजारों में 70 से 80 रुपये तक में छठ व्रतियों ने खरीदारी की. एक तरफ जहां थोक मंडी खुश्कीबाग में त्योहारी सामानों के दाम लगभग सामान्य थे, वहीं खुदरा बाजारों में इन सामानों के दाम आसमान छू रहे थे.
BREAKING NEWS
पूजा सामान: कहीं 20 रुपये किलो, कहीं 20 रुपये पाव
पूजा सामान: कहीं 20 रुपये किलो, कहीं 20 रुपये पाव पूर्णिया. छठ पर्व को लेकर सोमवार को हर तरफ बाजार सजी थी. खरीदारों की भी भीड़ बाजारों में मेले के तरह उमड़ रही थी. छठ व्रती महिलाओं सहित उनके परिजन भी छठ पर्व से एक दिन पूर्व पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटे थे. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement